WB News: जलदापारा में जंगल सफारी पर गए टूरिस्टों पर गैंडे ने किया हमला, वीडियो वायरल
उत्तर बंगाल के जलदापारा नेशनल पार्क में चौंकाने वाली घटना घटी है. दरअसल, यहां गैंडे ने ओपन जीप पर जंगल सफारी का आनंद उठा रहे टूरिस्टों पर हमला कर दिया.
Rhino attack on Tourists in Jaldapara: भारत में लोग अक्सर अपने बच्चे और परिवार के अन्य लोगों के साथ चिड़ियाघर घूमने जाते हैं. यहां सभी को दौड़ते-घूमते जानवरों को देखना काफी पसंद आता है. हालांकि कई बार जंगल सफारी या चिड़ियाघर में घूमना खतरनाक साबित हो जाता है. ऐसा ही एक मामला उत्तर बंगाल के जलदापारा राष्ट्रीय उद्यान से सामने आ रहा है. दरअसल, यहां जंगल सफारी के दौरान खुली जीप पर घुम रहे लोगों पर गैंडे ने हमला कर दिया. इस हमले में जीप को बैक कर लोगों को हमले से बचाने का प्रयास किया गया. पर जीप अनिंयत्रित हो गई और पलट गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को आइएफएस आकाश दीप ने पोस्ट किया है. इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कुछ लोग ओपन जीप पर जंगल में गैंडे को फिल्माते रहते हैं. इसी से गुस्सा होकर गैंडे ने जीप पर हमला बोल दिया. गैंडे को तेजी से आता देख जीप के ड्राइवर ने गाड़ी को तेजी से पीछे करना शुरू किया. उसने सभी को बचाने का हरसंभव प्रयास किया पर जीप अनिंयत्रित हो गई और पलट गई. सोशल मीडिया पर यह वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रही है.
I think it’s about time guidelines for safety and rescue in adventure sports are implemented in wildlife safaris across the country. Safaris are becoming more of adventure sports now!
Jaldapara today! pic.twitter.com/ISrfeyzqXt— Akash Deep Badhawan, IFS (@aakashbadhawan) February 25, 2023
घटना में एक महिला का टूटा हाथ
द टेलिग्राफ की एक रिपोर्ट के अनुसार, सरकारी जीप पर गैंडे की इस हमले में एक महिला का हाथ टूट गया तो वहीं ड्राइवर और गाइड को मामूली चोटें आई है. वहीं इस घटना के बाद एक वन अधिकारी ने मीडियो से बातचीत के दौरान बताया कि पिछले 15 सालों में इस तरह के हमले गैंडों द्वारा नहीं किया गया है. ऐसा हमला न देखा गया है और न ही सुना गया है. वहीं इस घटना के बारे में जीप चालक ने कहा कि वह लंबे समय से इस पेशे में है और ऐसी स्थिति का कभी भी सामना नहीं करना पड़ा था.