Richa Chadha-Ali Fazal wedding: रिचा चड्ढा-अली फजल इस दिन लेंगे सात फेरे, एक्ट्रेस बोली-इंतजार नहीं कर…

Ali Fazal and Richa Chadha wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा और अली फजल अक्टूबर में एक दूसरे संग शादी करने वाले हैं. अब एक्ट्रेस ने अपनी शादी को कंफर्म कर दिया है. उन्होंने एक पोस्ट के जरिए लिखा, नयी लाइफ की शुरुआत...

By Ashish Lata | September 16, 2022 2:04 PM

Richa Chadha-Ali Fazal wedding: फुकरे फेम अभिनेता ऋचा चड्ढा और अली फजल पिछले कई सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. अब दोनों कपल जल्द ही एक दूसरे संग सात फेरे लेने वाले हैं. दोनों एक्टर्स साल 2020 में ही एक दूसरे के साथ शादी करने वाले थे, हालांकि कोरोना महामारी के कारण ऐसा हो नहीं सकता. अब, ऐसी खबरें आई हैं कि यह जोड़ी जल्द ही शादी के बंधन में बंध जाएगी. अब आखिरकार, ऋचा ने भी इस बात को कंफर्म कर दिया है.

ऋचा चड्ढा ने अपनी शादी को किया कंफर्म

दरअसल ऋचा चड्ढा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में एक तसवीर दिखाई दे रही है, जिसमें लिखा है, ‘न्यू लाइफ लोडिंग’. इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट किया, ‘अक्टूबर का इंतजार नहीं कर सकती…’ ऋचा चड्ढा और अली फजल की शादी पिछले कुछ दिनों से एंटरटेनमेंट की खबरों में है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी सेलिब्रेशन और फंक्शन दिल्ली और मुंबई में होंगे. ऐसा कहा जा रहा है कि अक्टूबर के मिड में दोनों शादी करेंगे.



शादी के बाद काफी लैविश होगा रिसेप्शन

इस दोनों कपल का रिसेप्शन काफी लैविश होने वाला है. ऋचा चड्ढा और अली फजल अपनी शादी के बाद दो वेडिंग रिसेप्शन होस्ट करेंगे. एक रिसेप्शन दिल्ली में होगा और दूसरा रिसेप्शन मुंबई में किया जाएगा. दिल्ली वाला फंक्शन काफी खास होने वाला है, क्योंकि जिस जगह पार्टी होगी, ये भारत के सबसे पुराने क्लबों में से एक क्लब होगा. ये क्लब 110 साल पुराना आइकॉनिक लैंडनमार्क है. मेहमानों की लिस्ट अभी सामने नहीं आई है, लेकिन ऋचा और अली दोनों ने फिल्म इंडस्ट्री में कई बड़े नामों के साथ काम किया है, ऐसे में सभी को उम्मीद है कि शादी में कई बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हो सकते हैं.


‘फुकरे’ के सेट पर मिले थे दोनों

बता दें कि, ऋचा चड्ढा और अली फजल साल 2012 में फुकरे के सेट पर मिले थे. दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हुई और फिर दोनों एकदूसरे से प्यार कर बैठे. अली ने ऋचा को रोमांटिक डिनर के लिए बाहर ले जाने के बाद मालदीव में एक एकांत द्वीप पर प्रपोज किया था. अक्सर दोनों स्टार्स सोशल मीडिया पर एकदूसरे के प्रति प्यार का इजहार करते नजर आते हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋचा वर्तमान में हीरामंडी में व्यस्त हैं, और अली मिर्जापुर 3 की शूटिंग कर रहे हैं. हालांकि, कथित तौर पर, युगल इस महीने के अंत तक अपने शूटिंग शेड्यूल को पूरा कर लेंगे, ताकि वे बाद में अपने बड़े दिन की तैयारियों पर ध्यान केंद्रित कर सकें

Next Article

Exit mobile version