10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Richa Chadha Ali Fazal Wedding:ऋचा चड्ढा-अली फजल की कॉकटेल पार्टी का वीडियो आया सामने,दिखा रोमांटिक अंदाज

ऋचा चड्ढा और अली फजल जल्द ही हमेशा के लिए एक हो जाएंगे. कपल इसी महीने 6 तारीख को सात फेरे लेने वाले है. इससे पहले दोनों प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में व्यस्त है. दोनों एक कॉकटेल पार्टी में शामिल हुए और इसकी तसवीरें सामने आई है.

Richa Chadha-Ali Fazal Wedding: ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) और अली फजल (Ali Fazal) फाइनली 2 साल के इंतजार के बाद अब शादी के बंधन में बंधने जा रहे है. कपल 6 अक्टूबर को दिल्ली में सात फेरे लेने वाले है. इससे पहले दोनों ने प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन एंजॉय किया. मेहंदी और संगीत समारोह के बाद लवबर्ड्स एक कॉकटेल पार्टी में शामिल हुए. इसमें दोनों साथ में काफी अच्छे लग रहे थे.

ऋचा चड्ढा और अली फजल की कॉकटेल पार्टी

ऋचा चड्ढा और अली फजल ने शुक्रवार रात कॉकटेल पार्टी में जाने से पहले पैपराजी को साथ में पोज दिया. ऋचा साड़ी में बला की खूबसूरत लग रही थी और मल्टीकलर शेरवानी में अली काफी जच रहे थे. दोनों के हाथ में लगी मेहंदी भी साफ दिख रही थी. विरल भयानी ने वीडियो और कुछ तसवीरें अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है.

संगीत समारोह की तसवीरें

ऋचा चड्ढा और अली फजल ने अपने संगीत समारोह से रोमांटिक तसवीरें फैंस के साथ शेयर की थी. पहली तसवीर में अली ने उन्हें पीछे से हग किया हुआ है. दूसरी फोटो में दोनों एक-दूसरे में खोए दिखे. फोटोज के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, मोहब्बत मुबारक. हैशटैग #RiAli. इसपर कई सेलेब्स ने कमेंट कर उन्हें बधाई दी.

6 अक्टूबर को कपल लेंगं सात फेरे

ऋचा चड्ढा ने अपनी मेहंदी की तसवीर इंस्टा पर लगाई थी. एक्ट्रेस की मेहंदी में ‘ए एंड आर’ लिखा हुआ दिखा था. कपल 6 अक्टूबर को सात फेरे लेंगे. उसके बाद वो 7 अक्टूबर को मुंबई में एक रिसेप्शन देंगे. बता दें कि कपल 2 साल से अपनी शादी को कोरोना की वजह से टाल रहे थे. ऋचा और अली साल 2012 में फुकरे के सेट पर मिले थे और उसके बाद दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. फाइनली कुछ ही दिनों बाद वो शादी के बंधन में बंध जाएंगे.

Also Read: Richa Chadha-Ali Fazal Wedding: ऋचा चड्ढा ने दिखाई अपने हाथों की मेहंदी, देखें कहां है अली फजल का नाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें