कॉमेडियन को धमकी देने वाले शुभम की गिरफ्तारी पर ऋचा चड्ढा ने किया ये ट्वीट, जानें पूरा मामला

richa chadha thanks gujarat police for action against shubham mishra : स्टैंडअप कॉमेडियन अग्रिमा जोशुआ (Agrima Joshua) को धमकी देने वाले यूट्यूबर शुभम मिश्रा (YouTuber Shubham Mishra) को गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सोशल मीडिया पर कई सितारों ने शुभम मिश्रा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2020 5:51 PM

Richa Chadha thanks gujarat police action against youtuber Shubham Mishra : स्टैंडअप कॉमेडियन अग्रिमा जोशुआ (Agrima Joshua) को धमकी देने वाले यूट्यूबर शुभम मिश्रा (YouTuber Shubham Mishra) को गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सोशल मीडिया पर कई सितारों ने शुभम मिश्रा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. अब इस मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने गुजरात पुलिस का शुक्रिया अदा किया है.

ऋचा चड्ढा ने एक ट्वीट में लिखा,’ इस मामले में जल्द से जल्‍द प्रतिक्रिया देने के लिए वडोदरा पुलिस का शुक्रिया. जहां कोई कानून का पालन नहीं करता. जब नफरत फैलाने वालों के खिलाफ कोई सख्त कदम नहीं उठाया जाता है तो लोगों के बीच धीरे-धीरे निराशा पनपने लगती है. यह एक बहुत जरूरी पुनर्मूल्यांकन था. उम्मीद है कि गुजरात पुलिस के इस कदम से ऐसी बेवकूफी करने वालों में डर पैदा होगा.’

शुभम मिश्रा के खिलाफ धारा 294 (अश्लीलता), 354 (ए), 504, 505, 506 (आपराधिक धमकी), 509 (एक महिला के अपमान का इरादा) के तहत मामला दर्ज किया गया है. अग्रिमा जोशुआ को दुष्कर्म की धमकी देने वाले यूट्यूबर शुभम मिश्रा को लेकर हीना खान ने भी एक लंबा-चौड़ा पोस्‍ट लिखा है. उन्‍होंने लिखा था कि, मैं ट्विटर, यूट्यूब और इंस्टाग्राम से निवेदन करती हूं कि अपने प्लेटफॉर्म पर गाली देने वालों को बैन करें.’

https://twitter.com/RichaChadha/status/1282357293665796102

क्‍या है मामला

आपको बता दें कि पूरा मामला क्‍या है ? दरअसल अग्रिमा ने छत्रपति शिवाजी का मजाक उड़ाते हुए एक वीडियो शेयर किया था, जिसके बाद उनकी काफी जमकर आलोचना हुई थी. इसके बाद अग्रिमा ने माफी मांगते हुए इस वीडियो को सोशल मीडिया से डिलीट कर दिया था. वहीं अग्रिमा के खिलाफ शुभम मिश्रा ने भी एक वीडियो शेयर किया. उन्‍होंने इस वीडियो में अग्रिमा को दुष्‍कर्म की धमकी दे दी थी. शुभम के इस वीडियो पर लोगों का गुस्‍सा फुट पड़ा. सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्‍हें खरी-खोटी सुनाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की थी.

Also Read: चारू असोपा के साथ शादी टूटने की खबरों पर बोले राजीव सेन – कोई करीबी उसके कान भर रहा है…

स्वरा भास्कर ने की शिकायत

वीडियो के सामने आते ही अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने शुभम मिश्रा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. उन्‍होंने इसकी शिकायत महिला आयोग, पुलिस और महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख से की. वहीं शुभम मिश्रा ने अपना वीडियो डिलीट कर दिया है और उन्‍होंने लोगों से माफी मांगी है.

Posted By: Budhmani Minj

Next Article

Exit mobile version