UP Election 2022: प्रयागराज में आठ जनवरी को निर्वाचन अधिकारी द्वारा बीजेपी छोड़कर सपा में आए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के करीबी अमरनाथ मौर्या का सपा से नामांकन अस्वीकार कर दिया गया है. चुनाव अधिकारी द्वारा शहर पश्चिमी विधानसभा सीट से ऋचा सिंह को बतौर सपा प्रत्याशी के रूप में स्वीकार किया गया.
गौरतलब है कि 7 फरवरी को समाजवादी पार्टी के सिंबल पर अमरनाथ मौर्या ने नामांकन दाखिल किया था. इसके बाद ऋचा सिंह ने भी शहर पश्चिमी से ही 8 तारीख को नामांकन कर दिया था, जिसके बाद प्रयागराज शहर पश्चिमी सीट से सपा के आधिकारिक उम्मीदवार कौन होगा, इसे लेकर सबकी नजरें जिला निर्वाचन अधिकारी पर टिकी थी. वहीं, बुधवार को नामांकन पत्रों को जांच के बाद सपा से ऋचा सिंह के नामांकन पत्र को स्वीकार किया गया.
Also Read: सपा ने प्रयागराज की सात विधानसभा सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार, इन पर दोबारा जताया भरोसाऋचा सिंह इलाहाबाद यूनिवर्सिटी छात्रसंघ की पहली महिला अध्यक्ष चुनी गई थी. उन्होंने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से ही पीएचडी किया है. 2017 के विधानसभा चुनाव में ऋचा ने कैबिनेट मिनिस्टर सिद्धार्थनाथ सिंह को कड़ी टक्कर दी थी. ऋचा ने 60 लाख 60 हजार 182 से ज्यादा मत हासिल किए थे. वहीं, सिद्धार्थनाथ 85,518 मत मिले थे और उन्होंने 25,336 मत के अंतर से चुनाव जीत लिया था.
Also Read: UP Election 2022: BJP ने प्रयागराज उत्तरी से हर्षवर्धन को बनाया प्रत्याशी, राकेशधर प्रतापपुर से मैदान मेंऋचा सिंह पिछले 5 सालों से शहर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय विधानसभा चुनाव हारने और सत्ता में समाजवादी पार्टी के न होने के बावजूद जनहित के मुद्दों पर खड़ी रहीं. वहीं इस बार ऋचा का टिकट कटने से सपा समर्थकों और स्थानीय मतदाताओं में भी निराशा देखी जा रही थी. खैर अंतिम समय में सपा ने शहर पश्चिमी से प्रत्याशी बदलकर भाजपा के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ के सामने कड़ी चुनौती पेश कर दी है. हालांकि, पर्चा वापसी का समय खत्म होने के बाद ही तस्वीर साफ हो पाएगी कि सपा से चुनावी मैदान में कौन होगा. प्रयागराज में 27 फरवरी को मतदान होना है.
रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी, प्रयागराज