11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pitchers 2: पिचर्स के दूसरे सीजन में रिद्धि डोगरा की एंट्री, एक्ट्रेस ने किया अपने किरदार का खुलासा

इस सीरीज में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए रिद्धि ने कहा, ''प्राची एक बॉस लेडी हैं और अपने काम में सफलता हासिल करना चाहती हैं. वह खेल के मैदान में एक सशक्त महिला है जिसका पलड़ा भारी है. पुरुषों की दुनिया में एक महिला जो उन्हें लगाम लगाकर रखती है, जो बहुत स्पष्ट और दृढ़ है.'

हाल में कल्ट वेब सीरीज़ पिचर्स के निर्माताओं ने इसके दूसरे सीजन की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही सीरीज में रिद्धि डोगरा के भी शामिल होने का एलान किया. रिद्धि टेलीविजन इंडस्ट्री की एक जानी मानी हस्ती हैं जिन्होंने दर्शकों के बीच अपनी खास जगह बनाई हैं. इसके साथ ही उनके पास कई बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स भी हैं. अपनी किटी में कुछ बेहतरीन फिल्मों के बाद, पिचर्स सीज़न 2 में उनकी मौजूदगी एक और बड़ी जीत है और इसके लिए सुपर एक्साइटेड हैं.

ऐसा होगा रिद्धि डोगरा का किरदार

इस सीरीज में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए रिद्धि ने कहा, ”प्राची एक बॉस लेडी हैं और अपने काम में सफलता हासिल करना चाहती हैं. वह खेल के मैदान में एक सशक्त महिला है जिसका पलड़ा भारी है. पुरुषों की दुनिया में एक महिला जो उन्हें लगाम लगाकर रखती है, जो बहुत स्पष्ट और दृढ़ है कि वह क्या करती है और कैसे करती है. मैं उन कहानियों का हिस्सा बनना चाहती हूं जो उस तरह की महिला को प्रोजेक्ट करती हैं जो सशक्त दिखाई देती हैं. मैं वास्तविक और आकांक्षी में संतुलन बना कर रखना चाहती हूं. मैं निश्चित रूप से अपने किरदारों को उसी तरह से प्ले करना चाहती हूं, इसलिए पिचर्स 2 में वह सब कुछ था जिसका मैं हिस्सा बनना चाहती थी.”

सलमान और शाहरुख संग भी आयेंगी नजर

बता दें कि अभिनेत्री एटली कुमार के निर्देशन में शाहरुख खान के साथ और टाइगर 3 में सलमान खान के साथ दिखाई देंगी. उन्हें आखिरी बार ‘मैरिड वुमन’ और ‘असुर’ जैसी बड़ी हिट सीरिज में देखा गया था, जिनमें उनके किरदार को काफी सराहा गया. वह कहती हैं, “मैं आने वाले साल के लिए बहुत उत्साहित हूं क्योंकि मैंने कुछ शानदार अभिनेताओं और कहानी में उनके साथ काम किया है. कुछ असल में बहुत ही रोमांचक स्टोरी टेलर परियोजनाएं हैं.”

Also Read: ‘पठान की रिलीज डेट टाल दो मेरी शादी है…’, यूजर की इस रिक्वेस्ट पर शाहरुख खान ने दिया ऐसा जवाब
शाहरुख खान के बारे में कही ये बात

रिद्धि कहती हैं, “वे बहुत अच्छे और अविश्वसनीय रूप से विनम्र सह-कलाकार हैं जब उनके क्राफ्ट की बात आती है तो उनके बीच एक चीज समान होती है. हर सेट पर और खासकर शाहरुख खान के साथ ‘जवान’ में काम करने का माहौल काफी आरामदायक रहा है. जो कोई भी मुझे जानता है वह जानता है कि मैं उनकी कितनी बडी प्रशंसक हूं. मैं यह सम्मान के साथ कहती हूं की मेरे जिंदगी के दो हिस्से हैं, एक ‘शाहरुख खान के साथ शूटिंग करने से पहले वाला और दुसरा शूटिंग के बाद वाला.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें