Ripped Jeans Controversy : उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat ) के रिप्ड या फटी जींस को लेकर दिए बयान पर खासा बवाल मचा हुआ है. इसके बाद खासकर लड़कियां और महिलाएं सोशल मीडिया के माध्यम से अपने विचार रख रही हैं और फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम के अलावा अन्य प्लेटफॉर्म पर रिप्ड जींस में अपनी तसवीरें शेयर कर रही हैं. सोशल मीडिया पर लोग लगातार उनकी मानसिकता पर सवाल उठा रहे हैं और उन्हें अपने बयान पर माफी मांगने को कह रहे हैं. लेकिन आपको याद हो तो कुछ समय पहले सारा अली खान (Sara Ali Khan) को रिप्ड जींस पहनने को लेकर यूजर्स ने जमकर ट्रोल किया था.
सारा अली खान की एक तसवीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी जिसमें वो रिप्ड जींस पहने दिखी थीं. उन्होंने येलो कलर की टी-शर्ट के साथ रिप्ड जींस पहनी थी. उनकी इस तसवीर पर जमकर बवाल मचा था और यूजर्स ने उन्हें जमकर खरी खोटी सुनाई थी. एक यूजर ने उनकी तसवीर पर कमेंट करते हुए लिखा था, आप नवाब की बेटी है और ऐसे फटे कपड़े पहनना आपको शोभा देता है. एक और यूजर ने लिखा,’ इसे आर्थिक गरीबी नहीं मानसिक गरीबी कहते हैं.
सारा अली खान को तमाम लोगों ने भारतीय संस्कृति की याद दिलाई थी तो कुछ ने उन्हें अच्छी तरह से कपड़े पहनने की नसीहत दी थी और किसी ने उन्हें भिखारी तक लिख दिया था. ये वही जनता है जिन्होंने सारा अली खान को जमकर ट्रोल किया था आज वो तीरथ सिंह रावत को ट्रोल कर रहे हैं.
आइए जानें फटी जींस पर क्या है विवाद
बता दें कि तीरथ सिंह रावत ने कल एक कार्यक्रम में शिरकत करते हुए कहा था कि मैं हवाई जहाज में जा रहा था, जहां एक महिला मेरी बगल में बैठी थी. उस महिला को जब मैंने देखा तो नीचे उसने गम बूट पहने थे और घुटने फटे थे और महिला एनजीओ चलाती थीं. फटे जींस पहनकर महिला कैसी संस्कृति को जन्म देंगी और बच्चों को कैसे संस्कार देंगीं.
Also Read: Thalaivi Trailer : इस दिन रिलीज होगा कंगना रनौत की फिल्म ‘थलाइवी’ का ट्रेलर, मेकर्स का ये है खास प्लानये एक्ट्रेसेस भी हो चुकी हैं ट्रोल
सारा अली खान के अलावा अनुष्का शर्मा और कृति खरबंदा समेत कई एक्ट्रेसेस रिप्ड जींस को लेकर ट्रोल हो चुकी हैं. सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई थी.