T20 World Cup 2022: पाकिस्तान से भिड़ने को बेताब ऋषभ पंत, बोले- ‘इससे बेहतर कुछ नहीं’

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. इस मैच को लेकर क्रिकेट फैंस के साथ-साथ खिलाड़ी भी बेताब नजर आ रहे हैं. भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलने से बेहतर कुछ नहीं है.

By Sanjeet Kumar | October 20, 2022 1:44 PM

T20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया 23 अक्टूबर को मेलबर्न में अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. इस मैच का क्रिकेट फैंस को लंबे समय से इंतजार है. वहीं भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पाकिस्तान के खिलाफ खेलने को बेताब है. उनका कहना है कि ‘पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलने से बेहतर कुछ नहीं है. इस मैच में एक विशेष तरह की हाइप होती है.’

पाकिस्तान के खिलाफ खेलने को बेताब ऋषभ पंत

चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ खेलने के अनुभव के बारे में ऋषभ पंत ने कहा, ‘पाकिस्तान के खिलाफ खेलना हमेशा विशेष होता है क्योंकि उस मैच के आसपास हमेशा की तरह एक विशेष तरह की हाइप होती है.’ उन्होंने कहा, ‘न केवल हमारे लिए बल्कि प्रशंसकों और सभी के लिए बहुत सारी भावनाएं जुड़ी होती हैं. यह एक अलग तरह की भावना है, जब आप मैदान पर कदम रखते हैं तो एक अलग तरह का माहौल होता है और आप लोगों को हौसलाअफजाई करते हुए देखते हैं. यह एक अलग माहौल था और जब हम राष्ट्रगान गा रहे थे तो वास्तव में मेरे रोंगटे खड़े हो गए थे.’

Also Read: T20 World Cup: भारत-पाकिस्तान मैच में बारिश बन सकती है विलेन, देखें वेदर रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग XI
कोहली का अनुभव दबाव से निपटने में मदद करता है: पंत

पंत का कहना है कि विराट कोहली का अनुभव दबाव की स्थिति से निपटने में मदद करता है. पंत ने कहा, ‘मुझे याद है कि मैंने हसन अली के एक ही ओवर में दो छक्के मारे थे. हम सिर्फ रन गति बढ़ाने की कोशिश कर रहे थे क्योंकि हमने शुरुआती विकेट खो दिए थे और हमने साझेदारी की थी.’ पंत ने कहा, ‘हम रन गति बढ़ा रहे थे और मैंने उसे एक हाथ से दो छक्के मारे. मेरा विशेष शॉट.’ इसके साथ ही पंत ने उम्मीद जताई कि वे पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को होने वाले टी20 विश्व कप के टीम के पहले मैच में पूर्व कप्तान कोहली के साथ अपनी बल्लेबाजी साझेदारी फिर बना पाएंगे. (भाषा इनपुट)

Next Article

Exit mobile version