16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rishi Kapoor Birth Anniversary: डिंपल कपाड़िया ने समुद्र में क्यों फेंक दी थी ऋषि कपूर की दी गई अंगूठी, जानें

Rishi Kapoor birth anniversary: ऋषि कपूर और डिंपल कपाड़िया ने फिल्म बॉबी से डेब्यू किया था. फिल्म रिलीज होते ही सुपरहिट हो गई और इसके साथ ही ऋषि और डिंपल की प्रेम कहानी के चर्चे भी शुरू हो गए.

Rishi Kapoor birth anniversary: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर का आज 71वां जन्मदिन हैं. एक्टर ने मेरा नाम जोकर से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था, लेकिन उन्हें असली पहचान फिल्म बॉबी से मिली. इस फिल्म में उनकी हीरोइन डिंपल कपाड़िया थी और दोनों ने इस मूवी से डेब्यू किया था. फिल्म सुपरहिट रही थी और उन दोनों की जोड़ी भी. फिल्म रिलीज होते ही सुपरहिट हो गई और इसके साथ ही ऋषि और डिंपल की प्रेम कहानी के चर्चे भी शुरू हो गए. कहा जाता है कि दोनों एक दूसरे के प्यार में पागल थे. ऋषि जी ने एक्ट्रेस को एक रिंग थी, जिसे राजेश खन्ना ने छीनकर समुद्र में फेंक दी थी. चलिए आपको पूरा किस्सा बताते है.

राजेश खन्ना को पसंद नहीं करते थे ऋषि कपूर

दरअसल, दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर ने 2017 में अपनी किताब खुल्लम खुल्ला के प्रचार के दौरान एक इंटरव्यू में बताया था कि वो राजेश खन्ना को पसंद नहीं करते थे. उन्होंने कहा था कि राजेश खन्ना को पसंद नहीं करने का एक कारण एक महिला द्वारा उन्हें दी गई अंगूठी थी, जिसके साथ वह जुड़े हुए थे. उन्होंने एनडीटीवी से कहा था, “अगर मैं इस बात को सामने लाऊंगा तो डिंपल मुझे मार डालेगी… लेकिन कोई बात नहीं, काकाजी अब नहीं रहे. मैं शायद उन्हें नापसंद करता था क्योंकि उन्होंने मेरी हीरोइन को छीन लिया था. तो मुझे ये बात बुरी लगी थी. हालांकि और कोई वजह नहीं थी और मैंने उनके साथ बहुत काम किया. मैंने उन्हें एक फिल्म में निर्देशित भी किया.”

डिंपल कपाड़िया ने ऋषि कपूर की अंगूठी समुद्र में फेंकवा दी थी

ऋषि कपूर ने अपनी किताब में उस घटना के बारे में लिखा है कि जब वह और डिंपल कपाड़िया बॉबी की शूटिंग कर रहे थे तो वो यास्मीन नाम की लड़की को डेट कर रहे थे. यास्मीन ने उन्हें अपनी एक अंगूठी दी थी, जिसे डिंपल ने उससे ले लिया और पहनना शुरू कर दिया. यही वह समय था जब उनका रिश्ता राजेश खन्ना से हो गया, जिन्हें यह बात पसंद नहीं आई कि उन्होंने ऋषि की अंगूठी पहनी हुई है. और इसलिए उसने उसकी उंगली से अंगूठी उतारकर समुद्र में फेंक दी थी.

ऋषि कपूर ने कहा था ये बात

ऋषि कपूर ने कहा था कि वो अंगूठी बहुत महंगी नहीं थी, लेकिन यह उनके लिए बहुत मायने रखती थी. उन्होंने कहा था कि यह उन कारणों में से एक था जो उन्हें राजेश खन्ना को पसंद नहीं थे: “उसने मेरी अंगूठी छीन ली, उसने मेरी नायिका को छीन लिया, उससे शादी कर ली, तो जाहिर तौर पर मेरे लिए पर्याप्त कारण थे.” बता दें कि राजेश खन्ना और डिंपल ने साल 1973 में शादी कर लिया था. राजेश से शादी के बाद डिंपल काफी समय तक बड़े पर्दे से दूर रहीं. उन्होंने 1985 में फिल्म ‘सागर’ से वापसी की. इस फिल्म में ऋषि कपूर हीरो थे.

Also Read: Jawan: जवान में विजय सेतुपति से कई गुणा ज्यादा है शाहरुख खान की फीस, नयनतारा के हाथ लगे सिर्फ इतने करोड़

ऋषि कपूर ने नीतू कपूर से किया था शादी

वहीं, ऋषि कपूर ने नीतू से साल 1980 में शादी किया था. नीतू और ऋषि ने कभी-कभी, खेल-खेल में, दूसरा आदमी, धन दौलत, रफू चक्कर, जिंदा दिल, अमर अकबर और एंथोनी जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में एक साथ काम किया. उन्होंने लव आज कल, दो दूनी चार और बेशरम में भी काम किया था. बता दें कि अक्सर एक्ट्रेस उन्हें याद करते हुए थोब्रैक फोटोज पोस्ट करती रहती है. कैंसर से दो साल की लड़ाई के बाद 2020 में ऋषि की मृत्यु हो गई. जबकि 2012 में राजेश खन्ना का निधन हो गया था.

Also Read: Ghum Hai Kisi Ke Pyar Meiin: शो से निकलने के बाद किस पर आया ‘सई’ का दिल? खुद बताया किसे कर रही डेट!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें