Rishi Kapoor death: इस मुश्किल घड़ी में हर वक्‍त Ranbir Kapoor के साथ मजबूती से खड़ी हैं Alia Bhatt

alia bhatt became ranbir kapoors pillar of strength: ऋषि कपूर इस दुनिया को अलविदा कह गये हैं. कपूर फैमिली के लिए यह एक बड़ा झटका और नुकसान है जो अपूरणीय है. अभिनेता का गुरुवार सुबह 8:45 बजे एच एन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में निधन हो गया. फिल्‍म इंडस्‍ट्री में वे एक खालीपन छोड़ गये हैं जिसकी भरपाई कभी नहीं हो पायेगी.

By Budhmani Minj | April 30, 2020 7:01 PM

ऋषि कपूर इस दुनिया को अलविदा कह गये हैं. कपूर फैमिली के लिए यह एक बड़ा झटका और नुकसान है जो अपूरणीय है. अभिनेता का गुरुवार सुबह 8:45 बजे एच एन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में निधन हो गया. फिल्‍म इंडस्‍ट्री में वे एक खालीपन छोड़ गये हैं जिसकी भरपाई कभी नहीं हो पायेगी. लेकिन सबसे बड़ा नुकसान तत्काल परिवार को होता है. दुख की इस घड़ी में आलिया भट्ट रणबीर परिवार के लिए ताकत बनी हुई हैं. वह लगातार परिवार के साथ खड़ी हैं.

रणबीर और ऋषि तब से एक-दूसरे के बेहद करीब हो गए थे, जब उनकी कैंसर की बीमारी का खुलासा हुआ था. दोनों की खास बॉन्डिंग का सबूत बाप-बेटे की इंस्‍टाग्राम की तसवीरों से मिलता है. वहीं जबकि रणबीर मां नीतू कपूर की ताकत बन गये हैं. वहीं आलिया हैं जो मुश्किल घड़ी में रणबीर को संभाल रही हैं.

आलिया, रणबीर की सबसे अच्छी दोस्त हैं. पिछले कुछ वर्षों में वे दोस्त बन गए थे और ऋषि के स्वास्थ्य का ध्‍यान रखने के लिए अक्‍सर दोनों साथ नजर आये. तब पिछले दिनों ऋषि कपूर अस्‍पताल में भर्ती हुए थे, तब भी आलिया उनसे मिलने पहुंचीं थीं.

ऋषि कपूर के अंतिम संस्‍कार में भी आलिया, रणबीर की मां नीतू कपूर को संभालती नजर आई थीं. अंतिम संस्कार के वक्त की कई तस्वीरें सामने आई हैं. दुख की इस घड़ी में फैंस रणबीर कपूर को सोशल मीडिया पर हिम्मत बंधाते नजर आ रहे हैं.

Also Read: Rishi Kapoor death: ऋषि कपूर के निधन पर परिवार ने जारी किया बयान, प्रशंसकों से की ये अपील

कुछ दिनों पहले ही ऋषि कपूर ने अपने एक इंटरव्यू में यह इच्छा जताई थी कि उनकी मौत से पहले उनके बेटे रणबीर कपूर शादी कर लें. उन्‍होंने रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के रिश्ते के बारे में बात करते हुए ऋषि ने कहा था कि इन दोनों के रिश्ते के बारे में सभी लोग जानते हैं और इसके बारे कुछ भी कन्फर्म करने की जरूरत नहीं है.

टाइम्‍स ऑफ इंडिया ने सूत्र के हवाले से लिखा है- आलिया पर हमेशा से ऋषि कपूर का आशीर्वाद था. आलिया की गर्मजोशी, उसकी एनर्जी और साहस ने ऋषि को खुश कर दिया था. वह पिछले तीन हफ्तों से यहां रुकी थी और एक मिनट के लिए भी उन्‍हें नहीं छोड़ा था. ”

बता दें कि, ऋषि चाहते थे कि उनके बेटे रणबीर की शादी जल्द से जल्द हो जाएं. ऋषि ने बताया थी कि 27 की उम्र में शादी की थी, रणबीर 35 के हो चुके हैं. उन्होंने ये भी बताया कि रणबीर चाहें तो अपनी पसंद से किसी से भी शादी कर सकते हैं और उन्हें कोई आपत्ति नहीं होगी. ऋषि ने कहा कि रणबीर जब भी शादी के लिए तैयार होंगे तो उन्हें खुशी होगी क्योंकि रणबीर की खुशी में ही उनकी खुशी है.

Next Article

Exit mobile version