Coronavirus : कनिका के कोरोना संक्रमित होने पर ऋषि कपूर का ट्वीट- ‘कपूर’ लोगों पे टाइम भारी है

Rishi Kapoor Tweet : बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर जो कोरोना वायरस से संक्रमित पायी गयी हैं. कनिका 10 मार्च को एयर इंडिया के विमान से लंदन से मुंबई आई थीं. कनिका कपूर ने जिस तरह अपने कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी छिपाई उन्‍हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

By Budhmani Minj | March 21, 2020 2:00 PM
an image

बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर जो कोरोना वायरस से संक्रमित पायी गयी हैं. कनिका 10 मार्च को एयर इंडिया के विमान से लंदन से मुंबई आई थीं. कनिका कपूर ने जिस तरह अपने कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी छिपाई उन्‍हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लखनऊ के सरोजनी नगर में जहां उनके खिलाफ FIR दर्ज हुई है वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर भी उनकी खूब आलोचना हो रही है. अब ऋषि कपूर ने इसपर एक ट्वीट किया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

ऋषि कपूर ने लिखा,’ आज कल कुछ ‘कपूर’ लोगों पे टाइम भारी है. डरता हूं. हे मालिक रक्षा करना दूसरे कपूरों की! कोई गलत काम न हो कभी. जय माता दी.’ इस ट्वीट के साथ उन्‍होंने राणा कपूर और कनिका कपूर की तसवीर शेयर की है. यूजर्स ऋषि कपूर के इस ट्वीट पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. हालांकि कुछ लोग उनपर गुस्‍सा जाहिर कर रहे हैं.

एक फैन ने लिखा- कनिका कपूर ने गलत किया.’ एक और यूजर ने लिखा- कपूर जलाकर पूजा करो कृपा होगी.’ एक फैन लिखा- क्या आपको भी कोई डर है ? वैसे कपूरों के नहीं गलत कपूरों का टाइम भारी है श्रीमान.’ एक ने कमलनाथ सरकार पर चुटकी लेते हुए लिखा- क से कपूर, क से कोरोना, क से कमलनाथ.’ हालांकि कई लोगों ने ऋषि कपूर के बेटे रणबीर कपूर पर भी निशाना साधा.

कनिका कपूर के मामले में गायक बप्‍पी लाहिड़ी ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्‍होंने स्‍पॉटब्‍वॉय से बातचीत में कहा,’ अगर वह लंदन में थीं तो उन्हें अभी भारत नहीं आना चाहिए था. ये उनकी गलती है और गैर जिम्मेदाराना रवैया है. मैं भगवान गणेश के प्रति पूर्ण श्रद्धा रखता हूं. प्रार्थना करता हूं कि वह जल्‍द से जल्‍द स्‍वस्‍थ हों.’

बता दें कि बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर ने शुक्रवार को बताया कि वह कोविड-19 से संक्रमित पाई गई हैं. सूत्रों ने बताया कि कनिका ने लौटने के बाद एक 5 स्‍टार होटल में एक पार्टी में शामिल हुई थी. कनिका के पिता राजीव कपूर के अनुसार वह 13 और 15 मार्च के बीच कुछ पार्टियों में शामिल हुई थी. इन पार्टियों में लगभग 300 लोग शामिल हुए थे.

गायिका ब्रिटेन से लखनऊ पहुंची थी और फ्लू के लक्षणों के बाद उन्हें शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इंस्टाग्राम पर जारी एक बयान के अनुसार, 41 वर्षीया गायिका ने कहा कि उनमें पिछले चार दिन में सामान्य फ्लू जैसे लक्षण दिखने लगे हैं.’ इसके बाद उन्‍होंने अपने एक बयान में कहा,’ मैंने अपनी जांच कराई और कोविड-19 होने की पुष्टि हुई है. मैं और मेरा परिवार अब पूरी तरह से सबसे अलग है और चिकित्सीय सलाह का पालन कर रहे हैं.’

बता दें कि कनिका कपूर की पार्टी में शामिल होने के बाद भाजपा सांसद दुष्यंत सिंह, उनकी मां और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे तथा संसद भवन में उनके पास बैठे तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ’ब्रायन और अनुप्रिया पटेल ने खुद को पृथक कर लिया है.

Exit mobile version