Infosys वाले नारायण मूर्ति के दामाद UK के पीएम ऋषि सुनक के पास इन कारों का है कलेक्शन

इन्फोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति के दामाद और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री सुनक के पास लैंड रोवर के अलावा लैंड रोवर डिस्कवरी जैसी सुपर लग्जरी कार भी है. लैंड रोवर की अनुषंगी जगुआर लैंड रोवर का स्वामित्व भारत की कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स के पास है.

By KumarVishwat Sen | October 27, 2023 5:33 PM
an image

नई दिल्ली : भारत के टॉपमॉस्ट सॉफ्टवेयर कंपनी इन्फोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति के दामाद और भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री हैं. अभी 9-10 सितंबर के बीच दिल्ली में भारत की अध्यक्षता में संपन्न हुए जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक अपनी पत्नी और फैशन डिजाइनर अक्षता नारायण मूर्ति के साथ भारत आए भी थे. इस दौरान वे इन्फोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता के साथ आगरा समेत प्रमुख पर्यटन स्थलों का भ्रमण करने के साथ ही अपने सास-ससुर से मिलने भी गए थे. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की सास और अक्षता नारायण मूर्ति का नाम सुधा मूर्ति है, जिनकी सादगी वाला कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ.

नारायण मूर्ति के दामाद और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री और कंजर्वेटिव पार्टी के नेता ऋषि सुनक केवल एक देश के प्रधानमंत्री या फिर नारायण मूर्ति के दामाद होने के नाते ही केवल सुर्खियों में नहीं बने रहते हैं, बल्कि वे अपने कारों के कलेक्शन की वजह से भी खबरों में बने रहते हैं. खबर है कि उनके पास कई महंगी और लग्जरी कारें हैं. वे कारों के काफी शौकीन हैं. मीडिया की खबरों की मानें, तो उनके गैराज में रेंज रोवर सेंटिनल से लेकर फॉक्सवैगन गोल्फ जीटीआई तक की महंगी कारों तक मिल जाती हैं. आइए, जानते हैं कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के गैराज में कारों के कलेक्शन में कौन-कौन से मॉडल शामिल हैं.

रेंज रोवर सेंटिनल
Infosys वाले नारायण मूर्ति के दामाद uk के पीएम ऋषि सुनक के पास इन कारों का है कलेक्शन 5

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के कार कलेक्शन में सबसे पहला नाम ब्रिटिश कार निर्माता कंपनी लैंड रोवर की लग्जरी कार रेंज रोवर सेंटिनल का आता है. लैंड रोवर की अनुषंगी जगुआर लैंड रोवर का स्वामित्व भारत की कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स के पास है. लैंड रोवर कार भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी पास भी है. हालांकि, प्रधानमंत्री मोदी इसका आर्म्ड वर्जन इस्तेमाल करते हैं. इस कार में 5.0 लीटर का सुपरचार्ज वी8 इंजन दिया गया है, जो 375 एचपी की पावर और 625 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. यह कार एक अल्ट्रा लग्जरी है, जिसे कठिन से दुर्गम सड़कों पर भी आसानी से चलाया जा सकता है.

लैंड रोवर डिस्कवरी
Infosys वाले नारायण मूर्ति के दामाद uk के पीएम ऋषि सुनक के पास इन कारों का है कलेक्शन 6

इन्फोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति के दामाद और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री सुनक के पास लैंड रोवर के अलावा लैंड रोवर डिस्कवरी जैसी सुपर लग्जरी कार भी है. इसमें 3.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड वी6 पेट्रोल इंजन मिलता है. इसके साथ ही, इस कार को 3.0 लीटर का डीजल इंजन विकल्प भी मिलता है. टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 335 एचपी की पावर 450 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. वहीं, इसका डीजल इंजन 254 एचपी की पावर के साथ 600 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है. इस कार को 8-स्पीड का ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी मिलता है.

जगुआर एक्सजे एल
Infosys वाले नारायण मूर्ति के दामाद uk के पीएम ऋषि सुनक के पास इन कारों का है कलेक्शन 7

नारायण मूर्ति के दामाद और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री सुनक के कारों के कलेक्शन में टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली ब्रिटिश कार कंपनी जगुआर लैंड रोवर की जगुआर एक्सजे एल भी शामिल है. यह ऋषि सुनक के कार कलेक्शन की बेस मॉडल कारों में से एक है. यह एक लग्जरी सेडान कार है, जिसमें 13 एमएम के स्टील प्लेट का इस्तेमाल किया गया है. इस फीचर के होने से यह कार लग्जरी होने के साथ-साथ चालक को काफी सुरक्षा भी प्रदान करती है. पावरट्रेन के तौर पर कार में 3.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड वी6 इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 225 बीएचपी की पावर जनरेट करने में सक्षम है.

Also Read: लखटकिया Nano को अब इलेक्ट्रिक अवतार में पेश करेगी TATA, जानें कब होगी लॉन्च फॉक्सवैगन गोल्फ जीटीआई
Infosys वाले नारायण मूर्ति के दामाद uk के पीएम ऋषि सुनक के पास इन कारों का है कलेक्शन 8

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के पास फॉक्सवैगन की गोल्फ जीटीआई कार भी है. यह कार उनके सैर-सपाटे के लिए इस्तेमाल की जाती है. इस कार में 2.0 लीटर का टीएसआई इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 24 एचपी की पावर और 280 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इसे जीटीआई के 40 साल पूरे करने की खुशी में लाया गया था और इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन को जोड़ा गया है.

Also Read: हाईवे से कितनी दूरी पर मकान बनाने से आपकी फैमिली रहेगी सेफ, जानें रोड निर्माण के जरूरी नियम
Exit mobile version