रितेश देशमुख ने शेयर किया केदारनाथ मंदिर का मंत्रमुग्ध करने वाला वीडियो, लोग करने लगे सुशांत सिंह राजपूत को याद
riteish deshmukh shared video of kedarnath: बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वो अकसर अपने प्रशंसकों के साथ विभिन्न तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हैं. हाल ही में उन्होंने केदारनाथ मंदिर का एक वीडियो शेयर किया है. रितेश के प्रशंसकों ने बड़ी संख्या में वीडियो को रीट्वीट किया है.
बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वो अकसर अपने प्रशंसकों के साथ विभिन्न तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हैं. हाल ही में उन्होंने केदारनाथ मंदिर का एक वीडियो शेयर किया है. रितेश के प्रशंसकों ने बड़ी संख्या में वीडियो को रीट्वीट किया है.
Heaven
— Priyanka (@ProudIndianpiyu) October 22, 2020
केदारनाथ मंदिर के एक मंत्रमुग्ध कर देने वाले वीडियो में दिव्य मंदिर के चारों ओर बर्फ से ढके हिमालयी पहाड़ों के मनोरम दृश्य दिखाई देते हैं, जो उस व्यक्ति द्वारा शूट किया जाता है, जिसे इसके साथ चलते देखा जाता है. अभिनेता ने इसे कैप्शन दिया, “केदारनाथ मंदिर !! अत्यधिक सुंदर #ओम नम शिवाय”.
अभिषेक बच्चन ने किया कुछ यूं रिएक्ट
अभिनेता अभिषेक बच्चन ने रितेश देशमुख के वीडियो पर अपना रिएक्शन दिया है. अभिषेक ने लिखा है वाउ. आपको बता दें रितेश और अभिषेक अच्छे दोस्त हैं. दोनों ने साथ में बल्फ मास्टर, हाउसफुल 3 जैसी फिल्मों में साथ काम किया है.
सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म केदारनाथ में दर्शक देख चुके हैं मंदिर की भव्यता
आपको बता दें साल 2018 में सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म केदारनाथ में भी मंदिर की भव्यता दिखाई दी थी. रितेश द्वारा साझा किए गए इस वीडियो में कुछ प्रशंसकों स्वर्गीय बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए देखा गया, जोिनका निधन 14 जून को हो गया था. सुशांत और सारा अली खान के अभिनय से सजी फिल्म ‘केदारनाथ’ 2013 में उत्तराखंड में आई बाढ़ पर आधारित थी.
जेनिलिया ने कपिल के शो में शेयर किया था रितेश से जुड़ा किस्सा
कपिल शर्मा शो में रितेश अपनी पत्नी जेनेलिया के साथ शिरकत करने वाले हैं. शो के बीच रितेश कहते हैं कि एक बार किसी ने उन्हें ‘जेनेलिया का पति’ कहकर बुलाया था और इस बात से उनका ईगो हर्ट हो गया था। सोनी टीवी ने इसके अगले एपिसोड का एक प्रोमो जारी किया। इसमें रितेश कहते हैं, ‘हम लोग बैंगलोर में सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग खेलते थे। साउथ की एक टीम थी जहां दो लोग आपस में खुसर-फुसर कर रहे थे, सर जेनेलिया हस्बैंड? तो मेरा थोड़ा ईगो हर्ट हो गया.’
हाल ही में अभिनेता अक्षय कुमार भी कपिल शर्मा के शो में पहुंचे. इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी. अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘मुझे लगता है कि मेरी फिल्म का प्रमोशन आपकी शो के बगैर अधूरा है. या फिर आप मेरी फिल्मों की मार्केटिंग टीम को रिश्वत देते हो. खैर एक मजेदार दिन के लिए शुक्रिया. जल्दी ही मिलते हैं.’
Posted By: Shaurya Punj