11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कश्मीरी पंडितों की आत्मा की शांति के लिए वाराणसी में होगा अनुष्ठान, अभिनेता अनुपम खेर होंगे शामिल

ब्रह्मसेना व आगमन संस्था के संयोजक डॉ. संतोष ओझा ने बताया कि सभी ज्ञात-अज्ञात कश्मीरी लोगों के मोक्ष की कामना से काशी में 15 जून को अनुष्ठान किया जाएगा. आयोजन में फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के अभिनेता अनुपम खेर व निर्देशक विवेक अग्निहोत्री भी शामिल होंगे.

Varanasi News: कश्मीर में मारे गए कश्मीरी पंडितों की आत्मा की शांति व मोक्ष के लिए काशी में साधु-संतो व सामाजिक संस्थाओं ने 15 जून को पिशाचमोचन तीर्थ पर त्रिपिंडी और नारायण बलि श्राद्ध करने का निर्णय लिया है. इस आयोजन में फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के अभिनेता अनुपम खेर व निर्देशक विवेक अग्निहोत्री भी शामिल होंगे. इसके बाद विशेष गंगा पूजन और आरती गंगोत्री सेवा समिति की ओर से दशाश्वमेध घाट पर होगा.

‘त्रिपिण्डी और नारायण बलि श्राद्ध’ अनुष्ठान होगा

आयोजन के संरक्षक पं. रामचंद्र पांडेय, पद्मविभूषण वशिष्ठ त्रिपाठी, पद्मश्री डॉ. केके त्रिपाठी, आचार्य गणेश्वर शास्त्री द्राविड़, कुलपति प्रो. हरेराम त्रिपाठी हैं. ब्रह्मसेना व आगमन संस्था के संयोजक डॉ. संतोष ओझा ने बताया कि सभी ज्ञात-अज्ञात कश्मीरी लोगों के मोक्ष की कामना से काशी में 15 जून को अनुष्ठान का आयोजन पिशाच मोचन तीर्थ पर किया जाएगा. कश्मीर में हिन्दू पंडितों के नरसंहार से विह्वलित काशी के संतों ने 31 साल पहले मारे गए कश्मीरियों के मोक्ष कामना हेतु विद्वान कर्मकांडियों द्वारा ‘त्रिपिण्डी और नारायण बलि श्राद्ध’ अनुष्ठान कराए जाने का निर्णय लिया गया है.

Also Read: Varanasi News: वाराणसी में दिखा खाकी का मानवीय चेहरा, बिहार से काशी घूमने आए परिवार के लिए बने मसीहा 15 जून को होगा आयोजन

उन्होंने कहा कि भारत का सिरताज कहा जाने वाला कश्मीर इस नरसंहार की वजह से कलंकित हुआ था. यहां ज़ुल्म, प्रताड़ना के शिकार हुए कश्मीरी सैकड़ों की संख्या में काल कवलित हो गए. इनकी आत्मा को मोक्ष मिले इस कामना के साथ समस्त काशीवासियों को भी श्रद्धा-सुमन अर्पित करने हेतु आमंत्रित किया गया है. 15 जून को सुबह 11 से दोपहर 4 बजे तक त्रिपिण्डी श्राद्ध और नारायण बलि श्राद्ध अनुष्ठान’ पिशाचमोचन तीर्थ पर आयोजित किया जा रहा है. काशी के सभी प्रमुख धर्माचार्य की उपस्थिति इस आयोजन में होगी.

Undefined
कश्मीरी पंडितों की आत्मा की शांति के लिए वाराणसी में होगा अनुष्ठान, अभिनेता अनुपम खेर होंगे शामिल 2
मौजूद रहेंगे ये धर्माचार्य…

इसमें स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती-केदार घाट, स्वामी जितेन्द्रानन्द सरस्वती-संत समिति, जगद्गुरु अनन्तानन्द द्वाराचार्य, स्वामी डॉ रामकमल दास वेदांती महाराज-राम मंदिर, आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी-किन्नर अखाड़ा, महंथ शंकरपुरी-अन्नपूर्णा मंदिर, महामंडलेश्वर संतोष दास सतुआ बाबा, महंथ चल्ला सुब्बाराव शास्त्री-चिंतामणि गणेश, पीठाधीश्वर बालक दास-पातालपुरी, रामलोचन दास-अस्सी, पं. किशोरी रमन दूबे बाबू महाराज और महंथ नवीन गिरी मौजूद रहेंगे.

रिपोर्ट : विपिन सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें