20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: रामगढ़ में सड़क दुर्घटना में 2 चिमनी भट्ठा मजदूरों की मौत, आठ मजदूर घायल, एक ही हालत नाजुक

सड़क हादसे में घायल लोगों को टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन के मुख्य अस्पताल के चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स अस्पताल रेफर कर दिया है. घटना में एक मृतक की पहचान छत्तीसगढ़ के बिलासपुर निवासी मनोज यादव के रूप में हुई है, जबकि दूसरे मृतक के नाम की जानकारी नहीं मिल पायी है.

Jharkhand News: रामगढ़ के वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र अंतर्गत बसंतपुर मुख्य मार्ग पर रविवार की रात अनियंत्रित होकर मजदूर से भरा एक ट्रैक्टर सड़क के किनारे पलट गया. घटना में दो चिमनी भट्ठा मजदूरों की मौत घटना स्थल पर हो गयी, जबकि एक महिला सहित आठ मजदूर घायल हो गए. एक मजदूर की हालत गंभीर बतायी जा रही है. मृतक की पहचान छत्तीसगढ़ के बिलासपुर निवासी के रूप में हुई है.

बाजार कर चिमनी भट्ठा लौट रहे थे मजदूर

रामगढ़ में हुए सड़क हादसे में घायल लोगों को टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन के मुख्य अस्पताल के चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स अस्पताल रेफर कर दिया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बसंतपुर का बिनोद महतो चिमनी भठ्ठा के मजदूरों के साथ संडे बाजार करने केदला आया था. बाजार करने के बाद सभी मजदूर बसंतपुर निवासी जगदेव महतो के ट्रैक्टर से बसंतपुर भट्ठा लौट रहे थे. इसी बीच बसंतपुर ढलाई के पास चालक ने नियंत्रण खो दिया. इससे गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गयी.

Also Read: Dumka Gas Tanker Blast: रिम्स के डॉक्टरों की टीम ने घायलों के इलाज का लिया जायजा, खतरे से बाहर बताया

मृतक बिलासपुर का था

घटना में एक मृतक की पहचान छत्तीसगढ़ के बिलासपुर निवासी मनोज यादव के रूप में हुई है, जबकि दूसरे मृतक के नाम की जानकारी नहीं मिल पायी है. सभी मजदूर बिलासपुर के रहने वाले हैं. ये सभी बसंतपुर चिमनी भठ्ठा में मजदूरी करने आये हैं. घटना के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया. ट्रॉली को घटना स्थल पर ही छोड़ दिया गया है. ओपी पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. घटना के बाद से बसंतपुर में शोक की लहर है.

Also Read: Chhath Puja 2022: झारखंड में अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य, देखिए छठ घाटों पर महापर्व छठ की छटा

रिपोर्ट : वकील चौहान, केदला, रामगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें