झारखंड के लातेहार में सड़क हादसा, गढ़वा के 2 युवकों की मौत, 4 लोग घायल, 3 रिम्स रेफर
बताया जा रहा है कि सभी लोग मझिआंव के रहने वाले हैं और बोकारो में शादी के सिलसिले में लड़का देखने गये थे. रात में ही बोकारो से लौट रहे थे. आशंका जतायी जा रही है कि चालक को झपकी आ जाने के कारण यह दुर्घटना हुई है.
लातेहार, चंद्रप्रकाश सिंह. लातेहार सदर थाना क्षेत्र के होटवाग ग्राम के पास हुए भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. पुलिस ने घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. इनमें तीन लोगों को रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि सभी मझिआंव के रहने वाले हैं और बोकारो में शादी के सिलसिले में लड़का देखने गये थे और रात में ही बोकारो से लौट रहे थे. आशंका है कि चालक को झपकी आ जाने के कारण यह दुर्घटना हुई है.
दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत
जानकारी के अनुसार एक बोलेरो (जेएच 10एएक्स- 2539) में सवार होकर छह लोग बोकारो से गढ़वा जिले के मझिआंव जा रहे थे. सुबह करीब चार बजे बोलेरो चालक ने होटवाग ग्राम में खड़े एक ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी. घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी चंद्रशेखर चौधरी के निर्देश पर एएसआई दिवाकर कुमार व अजय दास घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जबकि इस टक्कर में अनुज चौधरी (22 वर्ष) एवं आदित्य चौधरी (16 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
Also Read: धनबाद के बाद हजारीबाग में अग्निकांड, पुआल में आग लगने से चचेरे भाई-बहन की मौत, गांव में पसरा मातम
तीन लोग किए गए रिम्स रेफर
घायलों का लातेहार में प्राथमिक इलाज किया गया. इनमें से तीन लोगों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है. जिन्हें रिम्स रेफर किया गया है, उनमें राजकुमार चौधरी, हरेंद्र बिंद व विजय चौधरी का नाम शामिल है, जबकि चालक समीर कुमार (22 वर्ष) का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि सभी मझिआंव के रहने वाले हैं और बोकारो में शादी के सिलसिले में लड़का देखने गये थे और रात में ही बोकारो से लौट रहे थे. आशंका है कि चालक को झपकी आ जाने के कारण यह दुर्घटना हुई है.
Also Read: जमशेदपुर में रोड ओवरब्रिज का उद्घाटन कर बोले सीएम हेमंत सोरेन, 1932 का खतियान हर हाल में होगा लागू