Road Accident: बरेली-नैनीताल हाईवे पर खड़े वाहन में घुसा ऑटो, ड्राइवर की मौत, ऐसे हुआ हादसा
Road Accident: भोजीपुरा थाना क्षेत्र के धौराटांडा से यात्री लेकर एक ऑटो भोजीपुरा की तरफ आ रहा था. ओवरब्रिज के पास हाईवे पर खड़े ऑटो में यह ऑटो घुस गया. इस हादसे में ऑटो ड्राइव
Bareilly Road Accident News: बरेली में शनिवार को नैनीताल हाईवे पर भोजीपुरा ओवरब्रिज के पास खड़े वाहन में यात्रियों से भरा ऑटो घुस गया. इससे ऑटो ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि कई यात्री घायल हुए हैं. हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
भोजीपुरा थाना क्षेत्र के धौराटांडा से यात्री लेकर एक ऑटो भोजीपुरा की तरफ आ रहा था. ओवरब्रिज के पास हाईवे पर खड़े ऑटो में यह ऑटो घुस गया. इस हादसे में ऑटो ड्राइवर नगर पंचायत धौराटांडा के वार्ड 10 निवासी जाहिद (46) गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें एंबुलेंस से नैनीताल रोड स्थित निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां इलाज से पहले ही ड्राइवर मौत हो गई. ऑटो में सवार यात्री भी घायल हो गए. उन्हें निजी अस्पताल में इलाज को भर्ती कराया गया है.
Also Read: Bareilly: बरेली मंडल की 20 सीटों पर BJP का दबदबा, कांग्रेस का नहीं खुला खाता, जानें SP-BSP का क्या हुआ
10 वर्ष पहले हुई थी शादी
मृतक जाहिद की शादी 10 वर्ष पूर्व हुई थी. उसके चार बच्चे हैं. इसमें सबसे छोटी लड़की छह महीने की है. हादसे की खबर मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए. मृतक की मां और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा. इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Also Read: Bareilly News: बरेली में खून से लथपथ मिली पांच वर्षीय बच्ची, दुष्कर्म की आशंका, हाईवे जाम
राहगीरों ने बताया कि ऑटो खराब हो गया था. इसलिए ओवरब्रिज के पास खड़ा कर दिया गया. इसी से हादसा हो गया.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली