बरेली में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत, पति की हालत गंभीर
बरेली में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जिसमें बाइक सवार पत्नी की मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली स्थित बहेड़ी में नैनीताल हाइवे पर एक ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. इससे बाइक सवार पत्नी की मौत हो गई, जबकि पति घायल हो गया. उनको इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. इसके साथ ही ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गई. पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. इसके साथ ही पुलिस आरोपी ट्रक के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी है. बरेली देहात के देवरनिया थाना क्षेत्र के पुरैना ताल गांव निवासी निवासी कारपेंटर एहसान अहमद अपनी पत्नी सोनम (30 वर्ष) के साथ सोमवार को बाइक जा रहे थे. उनकी बाइक को बहेड़ी के ब्यूलिया गांव के पास एक तेज गति से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी.
बाइक सवार महिला की मौके पर हुई मौत
पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतका के परिजनों ने बताया कि सोनम अपने पति के साथ बाइक से एक रिश्तेदार के घर जाने को निकली थी. मगर, ब्यूलिया गांव के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. इससे बाइक पर पीछे बैठी सोनम जमीन पर गिर गई. ट्रक उसको कुचलता हुआ चला गया. इससे सोनम की मौके पर ही मौत हो गई. उसके पति के भी चोट आई है. घटनास्थल पर मौजूद राहगीरों ने ट्रक रोकने की कोशिश की. लेकिन, उसका चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. हादसे की सूचना पर कुछ ही देर में पुलिस को दी गई. पुलिस ने सोनम का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया. पुलिस ने ट्रक कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी. इसके अलावा फरीदपुर थाना क्षेत्र के फर्रखपुर गांव निवासी दिनेश ट्रेन से घर लौट रहा था.
Also Read: मैनपुरी में आधी रात विवाहिता के घर में घुसा युवक, तमंचा दिखा कर रहा था दुष्कर्म, तब तक पहुंच गया पति…
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
मगर, उसकी सोमवार को फरीदपुर के गांव हरेली के पास ट्रेन से गिरकर मौत हो गई. पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतक के परिजनों ने बताया कि दिनेश शाहजहांपुर के तिलहर निवासी अपने बड़े भाई प्रदीप से मिलने गया था. वहां से वापस अपने घर लौटने के लिए ट्रेन पर सवार हुआ था. मगर,घर से कुछ ही पहले हरेली गांव के पास वह बोगी के दरवाजे पर खड़ा था. जिससे रेलवे स्टेशन आते ही ट्रेन से नीचे उतर सके. लेकिन, हरेली गांव के पास अचानक पीछे से लगे धक्के के के कारण वह चलती ट्रेन से नीचे गिर गया. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मृतक के पास से मिले मोबाइल फोन से परिजनों को सूचना दी. परिजनों ने शव की शिनाख्त की. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली