चौपारण (हजारीबाग), अजय ठाकुर. महाराष्ट्र से यात्रियों को लेकर वाराणसी के काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए जा रही बस गुरुवार को देर रात हजारीबाग जिले के एनएच-2 स्थित चौपारण की दनुआ घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस घटना में बस पर सवार महाराष्ट्र की यात्री उमा स्वामी (65 वर्ष) मौत मौके पर हो गयी, जबकि बस पर सवार 6 लोग घायल हो गए. इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बस पर 40 यात्री सवार थे. यात्रियों ने बताया कि छोटी गाड़ी में पीछे से टक्कर मारने से बस असंतुलित होकर कुछ दूर पर जीटी रोड को छोड़ करीब 10 फीट गड्ढे में चली गयी थी.
बस पर सवार महाराष्ट्र के ये यात्री हुए घायल
घटना की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी शम्भूनंद ईश्वर ने बताया कि सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने बस में फंसे यात्रियों को निकालकर इलाज के लिए चौपारण अस्पताल पहुंचाया. घायलों में अजीत मोहन बयमले (63 वर्ष), बाबरेवहम (60 वर्ष), बाली राम (64 वर्ष), सुलाबाई (60 वर्ष), सावित्री बाई (65 वर्ष) एवं शकुन्तला श्रीपति शामिल हैं. सभी यात्री महाराष्ट्र के अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं. इन लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. शेष बस पर सवार यात्रियों को पुलिस द्वारा ठहराने की व्यवस्था की गयी है.
दनुआ घाटी में 10 फीट नीचे गयी बस
आपको बता दें कि बस पर 40 यात्री सवार थे. यात्रियों ने बताया कि बस पहले एक छोटी गाड़ी में पीछे से टक्कर मार दी. उसके बाद बस असंतुलित होकर कुछ दूर पर जीटी रोड को छोड़ करीब 10 फीट गड्ढे में चली गयी. घटना हजारीबाग जिले के एनएचटू स्थित चौपारण की दनुआ घाटी की है.
Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE: 8 अप्रैल की जगह अब 17 अप्रैल को होगा सीएम हाउस का घेराव