19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुर्शिदाबाद: बस-ट्रक में जोरदार टक्कर, 2 यात्रियों की मौत, 24 यात्री घायल

यात्री बस में ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई है. 24 लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है.

फरक्का: मुर्शिदाबाद जिले के शमशेरगंज थाना क्षेत्र के बासुदेवपुर गांव के समीप एनएच 34 पर सोमवार की सुबह यात्री बस में ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई है. 24 लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.

मौके पर ही दो लोगों की मौत

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह करीब 6 बजे ब्रह्मपुर की ओर से आ रही यात्री बस बासुदेवपुर में रोककर यात्रियों को उतार रही थी. इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बस के पीछे जोरदार धक्का मार दिया. इस घटना में मौके पर ही 2 लोगों की मौत हो गई. चीख-पुकार के साथ अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आसपास के ग्रामीणों ने बस में फंसे लोगों को निकालना शुरू किया.

Also Read: Jharkhand Village Story: झारखंड का एक गांव, जहां भीषण गर्मी में भी होता है ठंड का अहसास

सड़क हादसे में 24 यात्री घायल

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जंगीपुर और अनूपपुर के अस्पतालों में भेजना शुरू किया. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को निकाला और घायल यात्रियों को इलाज के लिए एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा गया. स्थानीय पुलिस ने बताया कि इस घटना में समशेरगंज थाना केशर के अलीनगर-लस्करपुर के इंद्रकुमार दास (35) और सूती थाना क्षेत्र के औरंगाबाद गांव की वहीदा खातून (45) की मौके पर ही मौत हो गई है. बस में सवार घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. घटना में कुल 24 लोग घायल हैं. मामले की जांच की जा रही है.

Also Read: Jharkhand Village Story: झारखंड का एक ऐसा गांव, जिसका नाम बताने में ग्रामीणों को आती थी काफी शर्म

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें