Loading election data...

UP News: आगरा में बस और डंपर की टक्कर में कंडेक्टर की मौत, कई लोग घायल, रामबाग फ्लाईओवर पर हुआ हादसा

दुर्घटना तड़के चार बजे आगरा दिल्ली हाईवे के रामबाग फ्लाईओवर पर बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक मैनपुरी डिपो की बस खराब होने पर चालक अनिल और परिचालक बोदला की रहने वाले 18 वर्षीय भोला साइड में बस लगाकर उसी में सो गए. बस के पीछे उन्होंने संकेतक भी लगाया था.

By Sanjay Singh | October 26, 2023 7:02 AM
an image

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद में रामबाग चौराहे पर गुरुवार तड़के बड़ा हादसा हो गया. चौराहे के फ्लाईओवर पर रोडवेज बस को डंपर ने जोरदार टक्कर मारी. इस हादसे में परिचालक की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए. इस हादसे को लेकर अभी तक कोई वजह सामने नहीं आ सकी है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. हादसे में मारे गए शख्स का शव पोस्टमार्टम के लिए एसएन अस्पताल भेजा गया है. बताया जा रहा है कि मैनपुरी से यात्री लेकर आ रही मैनपुरी डिपो की बस बुधवार देर रात आगरा के रामबाग फ्लाईओवर पर खराब हो गई. बस को फ्लाईओवर पर ही साइड में लगाकर चालक और परिचालक अंदर सो गए. गुरुवार तड़के तेज गति से आए डंपर ने पीछे से बस में टक्कर मार दी, जिसमें बस में सो रहे परिचालक की मौत हो गई जबकि बस चालक और डंपर चालक घायल हो गए. दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.

दुर्घटना तड़के चार बजे आगरा दिल्ली हाईवे के रामबाग फ्लाईओवर पर बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक मैनपुरी डिपो की बस खराब होने पर चालक अनिल और परिचालक बोदला की रहने वाले 18 वर्षीय भोला साइड में बस लगाकर उसी में सो गए. बस के पीछे उन्होंने संकेतक भी लगाया था. शाहदरा की ओर से तेज गति से आए डंपर ने बस में पीछे से टक्कर मार दी. भोले की मौके पर ही मौत हो गई. डंपर चालक और बस चालक को पुलिस ने एसएन मेडिकल कॉलेज इमरजेंसी भेजा, जहां से दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया. इंस्पेक्टर एत्माद्दौला राजकुमार शर्मा ने बताया कि डंपर को सीज कर दिया गया है. तहरीर मिलने पर एफआईआर दर्ज की जाएगी. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

Exit mobile version