बरली. उत्तर प्रदेश के बरेली सोमवार को अलग-अलग हादसों में 6 की मौत हो गई. इससे मृतक परिवारों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है. शहर के सुभाष नगर थाना क्षेत्र के सिठोरा गांव निवासी कुमार गिरी की घर से कुछ ही दूरी पर सड़क हादसे में मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने बताया कि कुमार गिरी प्रतिदिन की तरह बबलू के साथ ट्रैक्टर ट्राली पर मजदूरी करने गया था. वह ट्राली पर बैठकर घर लौट रहा था. इसी बीच अचानक गड्ढे में ट्रैक्टर ट्राली का पहिया आने से वह उछल कर जमीन पर गिर पड़ा. जिससे उसकी मौत हो गई.
शहर के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के सैदपुर हॉकिंस गांव निवासी रहबर की पीलीभीत बाईपास पर सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि गांव का ही रहने वाला उसका दोस्त शादव गंभीर रूप से घायल है. पोस्टमार्टम हाउस पर मृतक के परिजनों ने बताया कि रहबर अपने दोस्त के साथ स्कूटी से पीलीभीत बाईपास स्थित फिनिक्स मॉल गया था. दोनों घर वापस लौट रहे थे. लेकिन कुछ दूर चलने के बाद पीछे से आ रहे किसी वाहन ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी. इससे दोनों दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस मौके पर पहुंची तब तक रहबर की मौत हो चुकी थी.
बरेली के आंवला थाना क्षेत्र के कंधरपुर गांव निवासी ठाकुरदास की पत्नी रिंकी (27 वर्ष) की गांव के पास स्थित अपने खेत में लगी आग की चपेट में आने से मौत हो गई. पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतका के मायके वालों ने पति और ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया. बोले, रिंकी का विवाह ठाकुरदास से लगभग 8 वर्ष पूर्व हुआ था. वह दो बेटों की मां थी. उसका अपने पति से किसी बात को लेकर खेत में झगड़ा हो गया. इससे नाराज पति ने अपने घर वालों के साथ मिलकर रिंकी पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी. इससे वह बुरी तरह झुलस गई. जिससे उसकी मौत हो गई.
Also Read: गोरखपुर में पति ने दोस्त के साथ मिलकर पत्नी के शव को जलाया, पुलिस ने राख को एकत्र कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा
शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला बिहार बस्ती निवासी नवाब की पत्नी नेहा की इलाज के दौरान एक निजी अस्पताल में मौत हो गई. मृतका के पति और ससुरालियों ने बताया कि नेहा का विवाद लगभग 8 वर्ष पूर्व हुआ था. वह दो बच्चों की मां थी. उसका मायका दिल्ली में है.पति से मामूली विवाद के बाद उसने घर में ही जहरीला पदार्थ खा लिया. यह पता चलने पर उसे इलाज के लिए के लिए अस्पताल ले जाया गया. यहां उसकी मौत हो गई. मायके वालों ने पुलिस से शिकायत करते हुए पति और ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी.
बरेली के मीरगंज थाना क्षेत्र के सिधौली गांव के पास स्थित रेलवे लाइन पार करते समय रामपुर के शाहाबाद थाना क्षेत्र के मधुकर गांव निवासी मलखान की मौत हो गई. पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतक के परिजनों ने बताया की मलखान की ससुराल मीरगंज के गांव सिधौली में है. वह अपनी ससुराल जाने के लिए घर से निकला था. लेकिन ससुराल के पास ही ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई. गांव के लोगों ने उसके शव को रेलवे लाइन पर देखा.यह सूचना ससुराल वालों को दी, जो मौके पर पहुंचे.
बरेली के मीरगंज थाना क्षेत्र के सिंगरा गांव निवासी कुंवर सेन की गांव के पास में बहने वाली भाखड़ा नदी में डूबने से मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने बताया कि कुंवर सेन मछली का शिकार करने के लिए भाखड़ा नदी के पास बैठा था. अचानक पैर फिसलने से वह नदी में गिर पड़ा और गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई. कुछ मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी. वह मौके पर पहुंचे और उसे नदी में तलाशने की कोशिश शुरू कर दी. लेकिन कुछ पता नहीं चला. इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने रात लगभग 7:30 बजे उसके शव को गोताखोरों की मदद से नदी से निकाला.
बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र के बिजोरिया गोटिया गांव निवासी ठाकुर दास की पत्नी रामवती (53 वर्ष) की सांप के काटने से मौत हो गई. मृतका के परिजनों ने बताया कि रामकली अपने खेत पर फसल काटने के लिए गई थी.यहां पर फसल काटने के दौरान किसी जहरीले सांप ने काट लिया.इससे कुछ देर बाद ही उसकी हालत बिगड़ने लगी.उसको पता चलने पर मौके पर पहुंचे.परिजनों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए, लेकिन उसकी रास्ते में मौत हो चुकी थी.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली