Loading election data...

Jharkhand News: CRPF जवानों से भरी गाड़ी अनियंत्रित होकर गिरिडीह में पलटी, सभी की स्थिति सामान्य

Jharkhand News: गिरिडीह जिले के मधुबन स्थित सीआरपीएफ कैंप से चतरा हेड क्वार्टर जा रहा सीआरपीएफ 190 बटालियन के जवानों से भरा 407 वाहन मधुबन थाना क्षेत्र अंतर्गत लटकटो ट्रेनिंग के पास अनियंत्रित होकर पलट गया. इसके कारण एक दर्जन सीआरपीएफ जवान घायल हो गए. इन्हें रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2022 6:08 PM
an image

Jharkhand News: झारखंड के गिरिडीह में सीआरपीएफ जवानों से भरी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गयी है. सभी को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनकी स्थिति सामान्य है. गिरिडीह जिले के मधुबन स्थित सीआरपीएफ कैंप से चतरा हेड क्वार्टर जा रहा सीआरपीएफ 190 बटालियन के जवानों से भरा 407 वाहन मधुबन थाना क्षेत्र अंतर्गत लटकटो ट्रेनिंग के पास अनियंत्रित होकर पलट गया. इसके कारण 407 वाहन में सवार लगभग एक दर्जन सीआरपीएफ जवान घायल हो गए. जवानों को डुमरी के रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

रेफरल अस्पताल में भर्ती हैं जवान

गिरिडीह में सीआरपीएफ जवानों से भरी गाड़ी आज रविवार को पलट गयी है. हालांकि बड़ा हादसा टल गया. इसमें कई जवान घायल हुए हैं. रेफरल अस्पताल में इनका इलाज चल रहा है. इस घटना की सूचना पर लटकटो पिकेट के सभी जवानों को डुमरी के रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां सभी का इलाज चल रहा है. सभी की स्थिति सामान्य है. ये घटना रविवार लगभग 4 बजे की बताई जा रही है.

Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE : गिरिडीह में सीआरपीएफ जवानों से भरी गाड़ी पलटी, एक दर्जन जवान घायल

सभी घायलों की स्थिति सामान्य

गिरिडीह जिले में हुए सड़क हादसे में आज कई सीआरपीएफ जवान घायल हुए हैं. घायल सीआरपीएफ जवानों में सहायक अवर निरीक्षक कांतिलाल त्रिपाठी, कॉन्स्टेबल वसीम रजा, हवलदार मेरीना बोरो, जेडी कन्हैयालाल, विमल कुमार सिंह, राम रतन शर्मा, उमा प्रकाश, हाजरा रमेन पाल, चालक शिबू दास सहित लगभग एक दर्जन जवान शामिल हैं. फिलहाल सभी का इलाज डुमरी के रेफरल अस्पताल में किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि सभी की स्थिति सामान्य है.

Also Read: Jharkhand News: द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर निकली सम्मान यात्रा, मांदर की थाप पर थिरके

रिपोर्ट : मृणाल कुमार, गिरिडीह

Exit mobile version