22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: बोलेरो ने बाइक सवार को रौंदा, मौत से आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम, 8 घंटे बाद माने परिजन

सड़क हादसे में घनश्याम साव के पुत्र प्रभाकर कुमार की मौत पर परिजनों और ग्रामीण आक्रोशित हो गए. केरेडारी-बड़कागांव मुख्य पथ एनटीपीसी सिकरी गेट नंबर 2 के समीप सड़क को जाम कर दिया. सड़क जाम कर परिजनों ने 50 लाख मुआवजा और एनटीपीसी में नौकरी की मांग की.

केरेडारी (हजारीबाग),अरुण यादव. झारखंड के हजारीबाग जिले के केरेडारी-बड़कागांव मुख्य पथ एनटीपीसी सिकरी गेट नंबर 2 के समीप मोटर साइकिल सवार को बोलेरो ने रौंद दिया. इससे एक युवक की मौत हो गयी. मृतक केरेडारी थाना क्षेत्र के छोटकी गर्री निवासी घनश्याम साव का पुत्र प्रभाकर कुमार था. घटना सोमवार देर शाम की है. 50 लाख मुआवजा और एनटीपीसी में नौकरी की मांग को लेकर आक्रोशित लोगों ने 8 घंटे सड़क जाम रखा. इससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई. अधिकारियों के आश्वासन मिलने के बाद उन्होंने सड़क जाम हटाया.

आश्वासन पर ग्रामीणों ने हटाया जाम

सड़क हादसे में घनश्याम साव के पुत्र प्रभाकर कुमार की मौत पर परिजनों और ग्रामीण आक्रोशित हो गए. केरेडारी-बड़कागांव मुख्य पथ एनटीपीसी सिकरी गेट नंबर 2 के समीप सड़क को जाम कर दिया. सड़क जाम कर परिजनों ने 50 लाख मुआवजा और एनटीपीसी में नौकरी की मांग की. अपनी मांगों को लेकर मंगलवार सुबह से दोपहर 3 बजे तक रोड जाम रहा. सीओ राकेश तिवारी, सांसद प्रतिनिधि बालेश्वर कुमार के द्वारा मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ देने, सरकारी प्रावधान के तहत इंश्योरेंस क्लेम और अन्य सरकारी सहायता उपलब्ध कराने के आश्वासन पर 3.20 बजे परिजनों ने जाम हटाया. जाम हटते ही केरेडारी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया.

Also Read: झारखंड: नहाने के दौरान फिसलकर तालाब में डूबा 3 साल का मासूम, बचाने के लिए छलांग लगायी नानी की भी डूबने से मौत

सड़क जाम से परेशान रहे यात्री

शव को लेकर 8 घंटे का सड़क जाम करने से टंडवा-हजारीबाग मुख्य मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. यहां आने-जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. राहगीर जाम देख कर सामने वाले गांव में पैदल यात्रा करने पर मजबूर हुए.

Also Read: झारखंड: पश्चिमी सिंहभूम में फिर आईईडी ब्लास्ट, सीआरपीएफ का एक जवान घायल, एयरलिफ्ट कर लाया गया रांची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें