Jharkhand News: पूर्वी सिंहभूम में दो मोटरसाइकिलों की सीधी भिड़ंत, दोनों की मौत, पसरा मातम

पोटका के हाता-तिरिंग एनएच-220 में मोटरसाइकिल के बीच जोरदार भिड़ंत से दोनों मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गयी. मृतक धर्मेंद्र गोप यूसिल नरवापहाड़ का कर्मी था. वह नरवापहाड़ के क्वार्टर में रहता था. उसका गांव हेंसलबील पंचायत के जाहातू है. विकास कालिंदी स्व पांडु कालिंदी का पुत्र था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2022 9:53 PM

पोटका : पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका थाना क्षेत्र की जुड़ी पंचायत अंतर्गत हाता-तिरिंग एनएच-220 चांपीडीह के समीप दो मोटरसाइकिल के बीच जोरदार भिड़ंत हो गयी. इसमें दोनों मोटरसाइकिल सवारों की मौत हो गयी. यह घटना शनिवार शाम साढ़े छह बजे की है. मृतक का नाम धर्मेंद्र गोप उर्फ नेपाल (45 वर्ष) है, जो पोटका थाना के समीप जाहातु गांव का निवासी था, जबकि विकास कालिंदी (25 वर्ष) हल्दीपोखर भेलाईडीह का रहनेवाला था.

बाइक की जोरदार टक्कर में दोनों की मौत

घटना के बाद दोनों को तत्काल एमजीएम जमशेदपुर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. घटना के संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार यूसिल नरवापहाड़ कर्मी धर्मेंद्र गोप उर्फ नेपाल अपनी मोटरसाइकिल (जेएच 05 एजी/4633) से हल्दीपोखर साप्ताहित हाट से अपने गांव जाहातू लौट रहा था, जबकि विकास कालिंदी अपनी बाइक से हाता से हल्दीपोखर की ओर जा रहा था. एनएच-220 चांपीडीह रूई फैक्ट्री के समीप दोनों मोटरसाइकिल के बीच जोरदार भिड़ंत हो गयी, जहां धर्मेंद्र गोप उर्फ नेपाल की मौत हो गयी, जबकि विकास कालिंदी गंभीर रूप से घायल गया था. पोटका थाना प्रभारी रविंद्र मुंडा तत्काल मौके पर पहुंचे और दोनों को एमजीएम जमशेदपुर भिजवाया. गंभीर रूप से घायल विकास कालिंदी ने भी रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

हाता-तिरिंग एनएच-220 में मोटरसाइकिल के बीच जोरदार भिड़ंत से दोनों मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गयी. मृतक धर्मेंद्र गोप यूसिल नरवापहाड़ का कर्मी था. वह नरवापहाड़ के क्वार्टर में रहता था. उसका गांव हेंसलबील पंचायत के जाहातू है. उसकी एक पुत्री का विवाह हो गया है, जबकि परिवार में पत्नी, एक पुत्र एवं एक पुत्री हैं. विकास कालिंदी स्व पांडु कालिंदी का पुत्र था. वह मजदूरी का काम कर परिवार चलाता था. परिवार में उसकी पत्नी और एक साल का पुत्र है. घटना के बाद दोनों परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Also Read: Jharkhand News: नये साल के जश्न में डीजे वाहन पलटा, कोडरमा में तीन युवकों की मौत

रिपोर्ट : संजय सरदार, पोटका

Next Article

Exit mobile version