14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: सड़क हादसे में पति, पत्नी व बेटी की मौत, बाल-बाल बचा मासूम, चंद मिनटों में उजड़ गयी अनुराग की दुनिया

रामगढ़ की इस भीषण सड़क दुर्घटना में प्रवीण, इसकी पत्नी और पुत्री की मौत हो गयी. पुत्र अनुराग इस हादसे में बाल-बाल बच गया है. इससे पहले भी वर्ष 2021 में इसके भाई अनिल रविदास और उसकी पत्नी अंजली देवी की मौत एक खान दुर्घटना में हो गयी थी.

चितरपुर, (रामगढ़) सुरेंद्र कुमार/शंकर पोद्दार: देखते ही देखते एक छह वर्षीय बालक अनुराग की दुनिया उजड़ गयी. चंद मिनटों में ही अनुराग कुमार ने अपने माता, पिता और बहन को खो दिया. इस बालक को यह भी अहसास नहीं हुआ कि अब इसके माता, पिता और छोटी बहन इस दुनिया में नहीं रहे. घटना के बाद से वह मम्मी, पापा और मुन्नी कहकर रोता रहा. जानकारी के अनुसार रामगढ़ जिले के केदला लइयो निवासी प्रवीण रविदास अपनी ससुराल पूरबडीह गोला से अपनी पत्नी अनिता देवी, पुत्र अनुराग कुमार एवं पुत्री दिशा कुमारी को लेकर बाइक से वापस अपना घर जा रहा था, लेकिन उसे क्या पता कि काल उसका चितरपुर में इंतजार कर रहा है. जैसे ही चितरपुर मेन रोड स्थित च्वाइस गारमेंट्स के समीप पहुंचा. वैसे ही एक अपाची बाइक से टकराने के बाद वह पत्नी और पुत्री के साथ दायीं ओर गिर गया. इस बीच विपरीत दिशा से आ रहा ट्रेलर तीनों को रौंदते हुए आगे निकल गया. इससे तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही रजरप्पा थाना प्रभारी हरिनंदन सिंह सदलबल मौके पर पहुंचे. जहां तीनों मृतक के शवों को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही पुलिस सड़क जाम हटा कर दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर थाना ले गयी. उधर, घटना के बाद भाग रही ट्रेलर को गोला थाना गेट के समीप पकड़ लिया गया है.

जाको राखे साइयां मार सके ना कोई

झारखंड के रामगढ़ जिले की इस भीषण सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी, लेकिन एक बालक को खरोंच तक नहीं आयी. बाइक की टक्कर के बाद इसके माता, पिता और छोटी बहन दायीं ओर गिर गये. जिससे तीनों की मौत हो गयी जबकि अनुराग के बायीं ओर गिरने से वह बच गया. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि भगवान की कृपा से ही बालक बच पाया.

Also Read: झारखंड: कुड़मी समाज एक बार फिर आर-पार के मूड में, 20 सितंबर से करेगा रेल चक्का जाम, पढ़िए आंदोलन की पूरी कहानी

एक बाइक ने किया था ट्रेलर का ओवरटेक

बताया जाता है कि केदला लइयो निवासी प्रवीण रविदास सोमवार दोपहर में अपनी ससुराल पूरबडीह गोला से अपनी मोटरसाइकिल (जेएच02क्यू-5111) से अपनी पत्नी, पुत्र एवं पुत्री के साथ अपना घर लइयो जा रहा था. इस बीच विपरीत दिशा से आ रही आपाची बाइक (जेएच02एक्स-7273) एक ट्रेलर को ओवरटेक करते हुए दायीं ओर जाकर उस मोटरसाइकिल से टकरा गयी. जिससे लइयो जा रहे प्रवीण रविदास (29 वर्ष), इसकी पत्नी अनिता कुमारी (25 वर्ष), पुत्री दिशा कुमारी (छह माह) सड़क पर गिर गए. इस दौरान ट्रेलर (एनएल01जी-4829) की चपेट में आने से इन तीनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.

Also Read: झारखंड: शादी की खुशियां गम में बदलीं, गुमानी नदी में नहाने के दौरान डूबने से तीन चचेरी बहनों की मौत

पुलिस ने बाइक व ट्रेलर किया जब्त

छह वर्षीय पुत्र अनुराग कुमार सड़क किनारे गिरने से बाल-बाल बच गया, जबकि अपाची पर सवार पोटमदगा निवासी असफाक आलम, खुशबू परवीन, राजदा खातून को मामूली चोटें आयी हैं. घटना के बाद यहां आस-पास के क्षेत्र के बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी थी. कुछ देर के लिए सड़क जाम की स्थिति बन गयी, लेकिन घटना की सूचना मिलते ही रजरप्पा थाना प्रभारी हरिनंदन सिंह सदलबल मौके पर पहुंचे. जहां तीनों मृतक के शवों को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही पुलिस सड़क जाम हटा कर दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर थाना ले गयी. उधर, घटना के बाद भाग रही ट्रेलर को गोला थाना गेट के समीप पकड़ लिया गया है.

Also Read: रांची:जयराम महतो ने भरी हुंकार, 2024 में होगा बदलाव, झारखंडियों को मिलेगा हक, हेमंत सोरेन सरकार पर साधा निशाना

सड़क खराब का ग्रामीणों ने किया विरोध

घटना के बाद ग्रामीणों ने शव उठाने का विरोध किया और सड़क जाम करने की कोशिश की. लोगों का कहना है कि रामगढ़-बोकर मार्ग के चितरपुर मेन रोड में कई जगह सड़क खराब है. कुछ दिन पूर्व भी इसी स्थान पर एक युवक की मौत हो गयी थी. थाना प्रभारी हरिनंदन सिंह ने लोगों को समझा बुझाकर सड़क जाम नहीं होने दिया.

Also Read: PHOTOS: कौन हैं लद्दाख मैराथन में जीत का परचम लहराने वाले 56 वर्षीय सुमन प्रसाद?

पूर्व में भी हादसे का शिकार हो चुका है परिवार

इस सड़क दुर्घटना में प्रवीण, इसकी पत्नी और पुत्री की मौत हो गयी. वहीं इससे पहले भी वर्ष 2021 में इसके भाई अनिल रविदास और उसकी पत्नी अंजली देवी की मौत एक खान दुर्घटना में हो गयी थी. बताया जाता है कि झारखंड उत्खनन के बंद पड़े खदान में कोयला उत्खनन के क्रम में चाल धंसने के घटना हुई थी. जहां दोनों पति-पत्नी की मौत हो गयी थी. इसके तीन अनाथ बच्चों की पालन पोषण प्रवीण ही कर रहा था. लेकिन अब प्रवीण का बेटा अनुराग भी अनाथ हो गया.

Also Read: हिन्दी दिवस: हिन्दी के छात्रों को कहां-कहां मिल सकती है नौकरी? देश ही नहीं, विदेशों में भी है अच्छी डिमांड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें