बड़कागांव (हजारीबाग), संजय सागर. बड़कागांव-टंडवा रोड स्थित राजा बागी के पास शुक्रवार की देर रात एनटीपीसी के ट्रेलर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार भोला महतो (पिता स्व छोटू महतो) की मौत हो गयी. मृतक बड़कागांव की सीकरी पंचायत के ग्राम चमगढ़ा निवासी था. घटना के विरोध में लोगों ने चमगढ़ा चौक जाम कर दिया था. करीब 20 घंटे तक सड़क जाम लगा रहा. इससे वाहनों की लंबी कतार लग गयी. मृतक अपने पीछे पत्नी सरस्वती देवी, 2 पुत्र, एक पुत्री एवं वृद्ध माता को छोड़ गया. वह घर का अकेला कमानेवाला व्यक्ति था.
मृतक के परिजनों को मदद का भरोसा
घटनास्थल पर पूर्व विधायक लोकनाथ महतो, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार मेहता, जीसस मिशनरी सोसायटी ऑफ कर्णपुरा के सचिव नकुल महतो, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि मोहम्मद इब्राहिम, शशि मेहता, कालेश्वर महतो पहुंचे और मृतक की पत्नी एवं उनके परिजनों को ढाढ़स बंधाया. इसके बाद विधायक अंबा प्रसाद भी सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचीं एवं मामला की जानकारी लीं. उन्होंने हर संभव मदद करने की बात कही. बड़कागांव के इंस्पेक्टर नीरज कुमार सिन्हा, एएसआई अजीत सिंह एवं केरेडारी पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची.
हाइवा चलाता था मृतक
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक भोला प्रसाद (चालक) टंडवा की आम्रपाली कोयला खदान में हाइवा चलाता था. वह हर दिन की तरह देर शाम 7:00 बजे अपनी मोटरसाइकिल (जेएच 02 जेड 7002) से केरेडारी की ओर से चमगढ़ा गांव आ रहा था. इसी दौरान एनटीपीसी गेट के सामने ट्रेलर एनटीपीसी की ओर से बड़कागांव की ओर जा रहा था. इस दौरान वह ट्रेलर (एन एल 01के 7570 है) की चपेट आ गया. ग्रामीणों का कहना है कि ट्रेलर लगभग 400 मीटर तक घसीटते हुए भोला महतो को ले गया. इस कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया. बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई. सड़क जाम के कारण कई किलोमीटर तक वाहन लंबी कतार में खड़े थे. शोक के कारण लोग मकर सक्रांति नहीं मना पाए.
मुआवजा व नौकरी की मांग
मृतक की पत्नी को 50 लाख रुपये मुआवजा एवं नौकरी, 3 बच्चों को अच्छे स्कूल में पढ़ाने का खर्च, मृतक की पत्नी के लिए पीएम आवास, भारी वाहनों के लिए नो एंट्री, कंपनी के वाहनों के लिए बाईपास, चमगढ़ा से गैस प्लांट रोड तक बस, ट्रक एवं हाइवे पर रोक एवं बैरियर लगाने, कंपनी में लगे मजदूरों को सड़क जाम के नाम पर निकाल देने की धमकी पर रोक लगाने की मांग ग्रामीणों ने की.