Loading election data...

झारखंड: नशे में धुत कार चालक ने चार राहगीरों को रौंदा, दो की हालत नाजुक

सड़क हादसे के बाद लोगों ने कार को पकड़ने का कोशिश की की, लेकिन कार चालक घटनास्थल से फरार हो गया. इस दौरान घटनास्थल पर कार का नंबर प्लेट गिर गया. नंबर प्लेट में पश्चिम बंगाल का नंबर अंकित है.

By Guru Swarup Mishra | October 20, 2023 8:48 PM

चक्रधरपुर, रवि: रांची-चाईबासा मुख्य मार्ग पर चक्रधरपुर शहर के शहीद भगत सिंह चौक पर तेज रफ्तार कार ने राह चलते चार लोगों को रौंद दिया. इसके बाद कार चालक फरार हो गया. शीतला मंदिर निवासी प्रमोद कुमार, शांति नगर निवासी हार्दिक कुमार, चांदमारी निवासी सिराज खान, पुरानी रांची रोड निवासी चंचल कुमार समेत कई लोग भगत सिंह चौक पर आवाजाही कर रहे थे. तभी अचानक रांची की ओर से तेज रफ्तार कार चाईबासा की ओर जा रही थी. भगत सिंह चौक पर कार ने चारों को रौंद दिया. इसमें दो की हालत गंभीर है. सड़क हादसे के बाद सभी घायलों को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया.

दो को किया रेफर

हादसे के बाद आनन-फानन में सभी घायलों को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां गंभीर रूप से घायल पुरानी रांची रोड निवासी चंचल कुमार व चांदमारी निवासी सिराज खान की गंभीर स्थिति को देखते हुए ड्यूटी पर कार्यरत डॉक्टर धनु माझी ने बेहतर इलाज के लिए दोनों को रेफर कर दिया. चंचल के शरीर में अंदरूनी चोट लगी है, जबकि सिराज का पैर टूट गया है.

Also Read: झारखंड: 100 साल से मैक्लुस्कीगंज में हो रही है दुर्गा पूजा, बंगाल के मजदूरों ने की थी शारदीय नवरात्र की शुरुआत

शराब के नशे में धुत थे कार सवार

सड़क हादसे के बाद लोगों ने कार को पकड़ने का कोशिश की की, लेकिन कार चालक घटनास्थल से फरार हो गया. इस दौरान घटनास्थल पर कार का नंबर प्लेट गिर गया. नंबर प्लेट में पश्चिम बंगाल का नंबर अंकित है. इसके अनुसार कार का नंबर (डब्ल्यूबी 16एफ- 4970) है. घटना के बाद चक्रधरपुर पुलिस घटनास्थल पहुंची और नंबर प्लेट को लेकर जांच पड़ताल में जुड़ गई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि कार में सवार लोग शराब के नशे में धुत थे.

Also Read: झारखंड: बिंधु बसाइर में 21 अक्टूबर को लगेगा मेला, दिल दहला देनेवाली है सात भाइयों की इकलौती बहन की कहानी

Next Article

Exit mobile version