13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना: कोहरे के कारण स्कॉर्पियो हाइवा से टकराई, गोड्डा के व्यवसायी केशव अग्रवाल की मौत, 2 घायल

Jharkhand News: सड़क दुर्घटना में स्कॉर्पियो पर बैठे केशव अग्रवाल की मौत हो गयी. हालांकि इनकी मौत की पुष्टि इलाज के दौरान पोड़ैयाहाट अस्पताल लाने के बाद चिकित्सकों द्वारा की गयी. इस घटना में दो अन्य घायल हो गये हैं.

Jharkhand News: गोड्डा के प्रतिष्ठित व्यवसायी 65 वर्षीय केशव अग्रवाल की सड़क हादसे में गुरुवार को मौत हो गयी. वे अपने बहनोई के दाह संस्कार में स्कॉर्पियो से धनबाद के सिंदरी जा रहे थे. इसी क्रम में गोड्डा हंसडीहा मुख्य मार्ग एनएच 133 चामुडीह स्थित इंडस्ट्रियल एरिया के पास विपरीत दिशा से आ रहा 16 चक्का ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना में स्कॉर्पियो पर बैठे केशव अग्रवाल की मौत हो गयी. हालांकि इनकी मौत की पुष्टि इलाज के दौरान पोड़ैयाहाट अस्पताल लाने के बाद चिकित्सकों द्वारा की गयी. इस घटना में दो अन्य घायल हो गये हैं. पुलिस द्वारा सीमेंट लदा ट्रक को जब्त कर थाना लाया गया है. घने कोहरे की वजह से यह दुर्घटना बतायी जा रही है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुबह पांच बजे पोड़ैयाहाट -हंसडीहा एनएच 133 मुख्य मार्ग चामुडीह के पास सुबह तकरीबन 6 बजे स्कॉर्पियो पर सवार केशव अग्रवाल, दीपक अग्रवाल तथा कृष्णा अग्रवाल धनबाद के सिंदरी जा रहे थे. परिजनों के मुताबिक सुबह पांच बजे स्कॉर्पियो भाड़ा कर केशव अग्रवाल अपने बहनोई के दाह संस्कार में जा रहे थे. इस दौरान चामुडीह गांव के पास कोहरे व तीखे मोड़ के कारण हंसडीहा की ओर से आ रहे सीमेंट लदे 16 चक्का ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. इससे घटनास्थल पर ही केशव अग्रवाल की मौत हो गई, जबकि स्कॉर्पियो पर सवार दीपक अग्रवाल एवं कृष्णा अग्रवाल घायल हो गये. घटना की जानकारी मिलने के बाद पोड़ैयाहाट पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सक द्वारा केशव प्रसाद अग्रवाल को मृत घोषित कर दिया गया. घायलों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

Also Read: Jharkhand News: फूड प्वाइजनिंग से दादा-पोता की मौत, गिरिडीह में एक ही परिवार के 6 सदस्यों की हालत नाजुक

थाना प्रभारी संतोष यादव ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. क्षतिग्रस्त वाहनों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.

रिपोर्ट: नीरभ किशोर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें