झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में दो ट्रेलरों में जोरदार भिड़ंत, आग लगने से जिंदा जल गए दोनों ड्राइवर

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के हाटगम्हरिया में जोरदार टक्कर के बाद दोनों ट्रेलरों की बोगी में आग लग गयी. इससे दोनों ट्रेलरों के चालकों की मौत मौके पर ही हो गयी. दोनों ट्रेलर के चालकों को बचाया नहीं जा सका.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2022 2:43 PM

हाटगम्हरिया : पश्चिमी सिंहभूम में दो ट्रेलरों की भिड़ंत से आग लग गयी. इसमें दोनों ट्रेलरों के ड्राइवरों की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि जैतगढ़ एनएच के कुईडा के पास दो ट्रेलरों की आमने-सामने की भिड़ंत में दोनों ट्रेलरों में आग लग गयी. इस दौरान दोनों चालकों की मौके पर ही मौत हो गयी. ये घटना 12 बजे के आसपास की है. ट्रेलर चालक की पहचान चतरा निवासी राम टहल यादव व नवादा निवासी फंटूस के रूप में की गयी है.

जिंदा जल गए दोनों ट्रेलरों के चालक

इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि ट्रेलर (एनएल01एई-1468) चाईबासा से बड़बिल माल लोड करने जा रही थी. दूसरी ओर बड़बिल की तरफ से माल लोड कर आ रही ट्रेलर (NL01AE-8393) जो बड़बिल के तरफ जा रही थी. इसी दौरान दोनों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गयी. जोरदार टक्कर के बाद दोनों ट्रेलर की बोगी में आग लग गयी. इससे दोनों ट्रेलरों के चालकों की मौत मौके पर ही हो गयी. दोनों ट्रेलर के चालकों को बचाया नहीं जा सका.

आग की लपटें थीं काफी तेज

घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के क्षेत्र के लोगों की भीड़ जुट गई, लेकिन आग इस कदर लगी थी कि कोई भी गाड़ी के सामने जाने की हिम्मत नहीं जुटा सका. दूसरी ओर टायर भी जल कर एक-एक कर फटने लगे. इस कारण लोगों ने वाहन से दूरी बना ली. घटना की सूचना मिलते ही हाटगम्हरिया थाना प्रभारी बालेश्वर उरांव दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. तब तक दोनों वाहन पूरी तरह से जलकर स्वाहा हो चुके थे. घटना के लगभग एक घंटा बाद पानी का टैंकर मंगाया गया, तब जाकर आग पर काबू पाया गया.

Also Read: Jharkhand Assembly Winter Session LIVE: ‍सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू

दो ड्राइवर जिंदा जले

पश्चिमी सिंहभूम जिले के हाटगम्हरिया में दो ट्रेलरों में जोरदार टक्कर के बाद लगी आग में दोनों ड्राइवरों की मौत हो गयी है. इनकी पहचान चतरा निवासी राम टहल यादव एवं नवादा निवासी फंटूस के रूप में की गयी है.

रिपोर्ट : अजय सिंह, चाईबासा

Also Read: Jharkhand Naxal News: लातेहार से 10 लाख का इनामी जोनल कमांडर मुनेश्वर गंझू अरेस्ट, 53 हजार कैश बरामद

Next Article

Exit mobile version