झारखंड: तेज रफ्तार का कहर, हजारीबाग में तीन अलग-अगल सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत, दो घायल

हजारीबाग में तीन अलग-अगल सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत और दो लोग घायल हो गए हैं. चरही पुलिस ने जानकारी मिलते ही घटनास्थल पहुंचकर खलासी को कंटेनर से बाहर निकालकर तत्काल इलाज के लिए एम्बुलेंस के माध्यम से सदर अस्पताल हजारीबाग भेज दिया.

By Guru Swarup Mishra | December 5, 2023 6:46 PM

चरही (हजारीबाग), आनंद सोरेन: हजारीबाग जिले के चरही थाना क्षेत्र के चरही ओवरब्रिज के समीप मंगलवार सुबह लगभग छह बजे तेज रफ्तार में आ रहा कंटेनर अनियंत्रित हो गया और होटल के समीप खड़े दो ट्रकों में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी व डिवाइडर को तोड़ते हुए सर्विस रोड में जाकर पलट गया. इस कारण कंटेनर के परखच्चे उड़ गए. इसके साथ ही ड्राइवर (लक्ष्मणगढ़, राजस्थान) शचीत खान (32 वर्ष) की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया. चरही पुलिस ने जानकारी मिलते ही घटनास्थल पहुंचकर खलासी को कंटेनर से बाहर निकालकर तत्काल इलाज के लिए एम्बुलेंस के माध्यम से सदर अस्पताल हजारीबाग भेज दिया. इसके साथ दो अन्य सड़क हादसों में दो अन्य की मौत व एक घायल हो गया है. इस तरह तीन अलग-अगल सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत और दो लोग घायल हो गए हैं.

सड़क पर खड़े दो ट्रकों को पीछे से मारी टक्कर

घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि कंटेनर (आरजे02जीबी/4370_ राजस्थान के अरवल से कजरिया टाइल्स को लादकर रांची की ओर जा रहा था. इसी दौरान चरही ओवरब्रिज होटल के पास दो खड़े एलपी ट्रक (बीआर01जीजी/8094) और (बीआर01जीसी/0153) में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी और डिवाइडर को तोड़ते हुए सर्विस रोड में जाकर पलट गया. कंटेनर में लदे लाखों रुपये के टाइल्स सड़क पर बिखर गए. कई टाइल्स टूटकर बर्बाद हो गए. इस क्रम में ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई, जबकि खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया. साथ ही टक्कर मारे गए ट्रक के एक ड्राइवर का पैर टूट गया. सड़क हादसे के बाद पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. कंटेनर के अंदर फंसे ड्राइवर को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी अस्पताल हजारीबाग भेज दिया. परखच्चे उड़े कंटेनर को क्रेन के माध्यम से उठाकर किनारे कर सर्विस रोड को चालू कराया गया.

Also Read: झारखंड: सीएम हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर साधा निशाना, बोले-20 साल शासन कर बना दिया पिछड़ा, हम मिटाएंगे कलंक

दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो की मौत

सोमवार 4 दिसंबर की देर शाम को मांडू के गोविंद पुर (रंगुबेड़ा )निवासी अनिल हांसदा ( 34 वर्ष ) पिता जगलाल मांझी अपनी स्कूटी (जेएच 24जी /9173) पर सवार होकर चरही से अपने घर जा रहा था. चरही थाना क्षेत्र के करमाबेड़ा मोड़ के पास एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया और सड़क किनारे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. माथे पर गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई. इसी दिन तीसरी घटना थाना क्षेत्र के चरही घाटी यूपी मोड़ के पास घटी. रामगढ़ निवासी साहिल महतो (22 वर्ष )पिता वासुदेव महतो अपनी बाइक (जेएच 24ई/5368) पर सवार होकर हजारीबाग से अपने घर रामगढ़ जा रहा था. इस बीच अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया. इसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. चरही पुलिस ने सभी दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर तीनों शवों को सरकारी प्रक्रिया पूरी कर मंगलवार को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया.

Also Read: झारखंड: ईडी के अधिकारी पहुंचे रांची के बर्लिन हॉस्पिटल, ले रहे जमीन से जुड़ी जानकारी

Next Article

Exit mobile version