बारातियों से भरी स्कॉर्पियो की ट्रक से जोरदार टक्कर, एक युवक की मौत, 5 घायल

बिहार के औरंगाबाद जिला से सड़क हादसे का एक मामला सामने आया है. ट्रक और स्कॉर्पियो के बीच हुई टक्कर में एक युवक की मौत हुई है. वहीं पांच लोग घायल हुए हैं. मामला औरंगाबाद शहर के जसोइया मोड़ के समीप का है जहां एक ट्रक व स्कॉर्पियो के बीच टक्कर में गई. घटना शुक्रवार देर रात की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2021 11:13 AM

बिहार के औरंगाबाद जिला से सड़क हादसे का एक मामला सामने आया है. ट्रक और स्कॉर्पियो के बीच हुई टक्कर में एक युवक की मौत हुई है. वहीं पांच लोग घायल हुए हैं. मामला औरंगाबाद शहर के जसोइया मोड़ के समीप का है जहां एक ट्रक व स्कॉर्पियो के बीच टक्कर में गई. घटना शुक्रवार देर रात की है.

दुर्घटना में गया जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र के कविसा गांव के 28 वर्षीय युवक अरबाज खान की मौत हो गई, जबकि जितेंद्र पासवान, बृहसपत पासवान, रमेश चंद्रवंशी सहित पांच लोग घायल हो गए. जानकारी मिली कि सभी कुड़िया गांव के बिंदेश्वर यादव के पुत्र प्रिंस कुमार की बारात में शामिल होने रोहतास के बिक्रमगंज गए थे.

जानकारी के मुताबिक, रात्रि में लौटने के दौरान बारातियों की तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ट्रक से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. और हादसे में एक युवक की मौत हो गई. इधर नगर थाना की पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के हवाले कर दिया.

Also Read: Black Fungus: मास्क लगाने के दौरान ना करें ये लापरवाही! कोरोना से बचाव के बदले ब्लैक फंगस को देता है आमंत्रण, जानें सलाह

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version