Road Accident in Bareilly: बरेली के लिए रविवार ‘ब्लैक संडे’ साबित हुआ है. अलग-अलग सड़क हादसों में पांच की मौत हो गई, जबकि आठ घायल हो गए. हादसों में परिजनों की मौत से घरों में कोहराम मच गया. पुलिस ने सभी मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है.
बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के उमरिया गांव निवासी इस्लाम अपने परिवार के साथ कार से उत्तराखंड के रुड़की में स्थित दरगाह हजरत साबिर साहब (कलियर शरीफ) से जियारत कर लौट रहे थे. नैनीताल-बरेली रोड पर भोजीपुरा थाना क्षेत्र के बिलवा गांव के पास कार डिवाइडर पर चढ़ने से पलट गई. इससे इस्लाम (36) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार बब्ली, अरमान रानी, शाहिद, अयान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
Also Read: UP Crime News: बरेली-पीलीभीत में लापता दो युवकों के शव नहर और नदी में मिले, जांच में जुटी पुलिस
सभी को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हादसे के बाद मृतक व्यक्ति के घर में कोहराम मच गया है.
Also Read: Bareilly News: बरेली में होली पर घर से लापता महिला का शव रेलवे ट्रैक पर मिला, परिजनों ने कही ये बात…
बहेड़ी थाना क्षेत्र के इटौआ धुरा निवासी वीरेंद्र (22) को गांव के पास पीछे से आ रहे वाहन ने टक्कर मार दी. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. शेरगढ़ थाना क्षेत्र के शाही-बहेड़ी मार्ग पर चक गौटिया के पास मदन लाल (21) की बाइक में टक्कर मार दी. इससे मदन लाल की मौत हो गई. वह रिश्तेदारी से लौट रहा था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सिरौली थाना क्षेत्र के खुर्द गांव निवासी मुकेश शर्मा (25) और आंवला के बिलौरी निवासी आकाश (24 ) की बाइक भिड़ंत से मौत हो गई. मुकेश का साला वीरपाल गंभीर घायल है. उसे इलाज के लिए भर्ती किया गया है. यह लोग भी होली पर रिश्तेदारी में मिल कर घर लौट रहे थे. इसके अलावा हाफिजगंज थाना क्षेत्र के रिठौरा की कुर्मियान गली निवासी रितेश और उसकी पत्नी प्रेमा देवी को कार ने टक्कर मार दी. इससे पति-पत्नी घायल हो गए. उनको इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली