Bareilly: बरेली में भीषण सड़क हादसा, तीन लोगों की मौके पर मौत, दो की हालत गंभीर

Bareilly: बरेली में दो अलग-अलग हादसों में तीन युवकों की मौत हो गई. बाइक सवार युवक अपने घरों को लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में एक डग्गामार बस और पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी. इससे तीनों की मौके पर मौत हो गई है. दो की हालत गंभीर है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 18, 2023 2:29 PM

Bareilly: उत्तर प्रदेश के बरेली में दो अलग-अलग हादसों में तीन युवकों की मौत हो गई. बाइक सवार युवक अपने घरों को लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में एक डग्गामार बस और पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी. इससे तीनों की मौके पर मौत हो गई है. दो की हालत गंभीर है. घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद मृतक परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है.

फरीदपुर थाना क्षेत्र के ढकनी गांव निवासी सनी (24 वर्ष) मल्लपुर गांव के पास मिठाई की दुकान चलाता है. वह अपने दोस्त नितिन (21 वर्ष) के साथ डिब्बे खरीदकर ला रहा था. इसी दौरान बीसलपुर रोड पर एक तेज गति से आ रही पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी. इससे दोनों बाइक सवार की मौत हो गई. हादसे के बाद पिकअप और उसके चालक को राहगीरों ने पकड़ लिया. इसके बाद पुलिस को सौंपा. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिए.

मृतकों की हुई पहचान

मृतकों के पास मिले मोबाइल फोन से हादसे की सूचना परिजनों को सूचना दी. वह मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की. पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए. इसके अलावा डग्गामार बस की टक्कर से शेरगढ़ के पनबड़िया गांव निवासी चंद्रपाल की मौत हो गई. इसके साथ ही पुस्पेंद्र और तफसीर अहमद घायल हो गए. इनका इलाज चल रहा है.

Also Read: Bareilly: महाशिवरात्रि पर सजने लगे शिवालय, बरेली से बदायूं-अलीगढ़ रूट 3 दिन बंद, जानें पूरी डिटेल
सांप के काटने से किसान की मौत

हाफिजगंज थाना क्षेत्र के सावरखेड़ा गांव निवासी कल्याण दास की एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतक के परिजनों ने बताया कि कल्याण दास रोजाना की तरह अपने खेत पर गए थे. खेत पर काम के दौरान एक जहरीले सांप ने काट लिया. जिससे उनकी हालत बिगड़ने लगी. वह तुरंत घर वापस लौटी और घटना की जानकारी परिजनों को दी, जो उन्हें तुरंत एक स्थानीय अस्पताल ले गए, और फिर इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद,बरेली

Next Article

Exit mobile version