बड़कागांव-हजारीबाग घाटी में हाइवा और टेलर की टक्कर में एक की मौत, 10 घायल, सड़क जाम

बड़कागांव-हजारीबाग घाटी में हाइवा और टेलर की जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि टेलर में बैठीं 8 महिलाएं और दोनों वाहनों के चालक घायल हैं. दोनों चालकों की स्थिति गंंभीर बताई जा रही है.

By Jaya Bharti | August 18, 2023 1:25 PM

बड़कागांव (हजारीबाग), संजय सागर. हजारीबाग जिले के बड़कागांव-हजारीबाग रोड स्थित बुढ़ाना मोड़ के पास भीषण सड़क हादसा हो गया. मोड़ के पास त्रिवेणी सैनिक लिमिटेड की कोयला ढोने वाली हाइवा (जेएच 02 बीके 6864) और राजस्थान से टाइल्स लेकर आने वाली टेलर (आरजे 19 जीएफ 5413) के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिससे हाइवा 100 मीटर पीछे एक पहाड़ी से भी टकरा गयी. हाइवा का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया, जबकि टेलर पलट गया. टेलर भी काफी क्षतिग्रस्त हो गया. इस कारण टेलर में बैठे मजदूर तिलेश्वर रजक (उम्र 40 वर्ष) की मौके पर मौत हो गई. जबकि दोनों वाहन के चालक व टेलर में बैठी 8 महिलाएं भी घायल हो गई है.

घटना आज, 18 अगस्त की सुबह करीब 9 बजे की है. घायलों का इलाज बड़कागांव अस्पताल और हजारीबाग सदर अस्पताल में किया जा रहा है. समाचार लिखे जाने तक घायलों की पहचान नहीं हो पाई है. इधर दोनों वाहन के चालकों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. घटनास्थल बड़कागांव थाना से 4 किलोमीटर दूर है.

कैसे टकराए दोनों वाहन

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हाइवा तेज गति से हजारीबाग की ओर जा रही थी. टेलर हजारीबाग की ओर से बड़कागांव की ओर जा रही थी. इसी दौरान बुढ़ना घाटी मोड़ के पास वाहनों को मोड़ने के दौरान दोनों वाहन के बीच जोरदार टक्कर हो गई.

मृतक करेडारी पगार का है रहने वाला

ग्रामीणों के अनुसार मृतक की पहचान हजारीबाग जिले के करेडारी प्रखंड के ग्राम पगार निवासी तिलेश्वर रजक के रूप में की गई. वह हजारीबाग में एक टाइल्स की दुकान में मजदूर का काम करता था और वहीं अपने परिजनों के साथ किराए के मकान में रहता था. वह अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गया. पुत्र 14 साल का है, जबकि पुत्री 12 साल की है. वह घर का अकेला कमाउ इंसान था.

ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

घटना की सूचना पाकर बड़कागांव पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं मृतक तिलेश्वर रजक के परिजन और उस गांव के लोगों में घटना को लेकर काफी आक्रोश है. सभी घटनास्थल पहुंचे और सुबह 10 बजे से सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम होने से आवागमन प्रभावित रहा. ग्रामीण बार-बार आवाज उठा रहे थे कि त्रिवेणी सैनिक लिमिटेड से चलने वाली हाइवा स्पीड क्यों चलती है? जब एनटीपीसी का कन्वेयर बेल्ट से कोयले की ढुलाइ होती है तो हाइवा से क्यों ढुलाई किया जा रहा है? यहां आए दिन बारंबार घटना होते रहती है. डेढ़ सप्ताह पहले त्रिवेणी सैनिक के कोयला ढोने वाले हाइवा एवं टर्बो के टक्कर में मजदूर की मौत हो गई थी. बड़कागांव-हजारीबाग रोड में बार-बार सड़क दुर्घटना होने से हजारीबाग जिले के लोग भयभीत हैं.

Also Read: गिरिडीह बस हादसा : स्कूटर के इंश्योरेंस पेपर पर चल रही थी आउट ऑफ कंट्रोल बस, ले ली 4 लोगों की जान

Next Article

Exit mobile version