Bihar News: बेतिया में तेज रफ्तार का कहर, दो बाइक की टक्कर में 4 लोगों की मौत
बिहार के बेतिया में दो बाइक की आमने-सामने हुई टक्कर में 4 लोगों की मौत हो गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीन लोगों की मौत मौके पर ही हो गयी. जबकि चौथे की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गयी.
बिहार में सड़क हादसे की घटना पर ब्रेक नहीं लग पा रहा. रविवार को बिहार में दो दर्दनाक सड़क घटनाओं में दर्जन भर लोगों की मौत हो गयी. भागलपुर में ट्रक से कुचलकर 2 महिलाओं की मौत हुई तो बेतिया में रफ्तार के कहर ने 4 लोगों को मौत की नींद में सुला दिया. दो बाइक की आमने-सामने टक्कर से बाइक सवार चार लोगों की मौत हो गयी.
रविवार को बेतिया-बगहा एनएच 727 पर भीषण सड़क हादसा हुआ है जिसमें दो बाइक पर सवार चार लोगों की मौत हो गयी है. लौरिया थाना के पड़ाऊ टोला बसवरिया की यह घटना बताई जा रही है. दो बाइक तेज रफ्तार से आमने-सामने टकरा गयी. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बेतिया की तरफ से एक अपाची बाइक पर सवार होकर तीन लोग आ रहे थे. बाइक बेहद तेज रफ्तार में थी. वहीं सामने से एक स्प्लेंडर बाइक पर सवार होकर एक युवक बेतिया की ओर जा रहा था.
बताया जा रहा है कि पड़ाऊ टोला बसवरिया के पास श्रेया गैस गोदाम के सामने दोनो बाइक आमने-सामने टकराई. बाइक की टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीन लोगों की मौत मौके पर ही हो गयी. तीनों को बेहद गंभीर हालत में बेतिया भेजा गया था. वहीं एक युवक को लौरिया अस्पताल में भेजा गया था जिसकी मौत अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो गई. स्प्लेंडर सवार युवक लौरिया का रहने वाला बताया जा रहा है जिसकी पहचान शशि कुमार सिंह के रूप में की गई है. वहीं अपाची मोटरसाइकिल पर सवार तीनों मृतकों की पहचान अभी सामने नहीं आई है.
Also Read: बिहार को केंद्र की सौगात: गंगा नदी पर बनेगा एक और फोरलेन पुल, पटना से बेतिया के बीच सड़क का तोहफा
बता दें कि आज रविवार को भागलपुर में भी एक भीषण सड़क हादसा हुआ है जिसमें दो महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गयी. सरिया लदे हुए एक ट्रक की चपेट में आकर दोनों महिलाओं की मौत हुई. ट्रक अनियंत्रित होकर दुकान में घुस गया और गड्ढे में पलट गया. चालक मौके से फरार हो गया. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया था. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया बुझाया.
Published By: Thakur Shaktilochan