Bihar: भोजपुर में बोलेरो-ऑटो की टक्कर में तीन लोगों की मौत, शादी समारोह से लौट रहा परिवार बना शिकार
बिहार के भोजपुर जिला में एक बोलेरो और ऑटो की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गयी. शादी समारोह से लौट रहा परिवार हादसे का शिकार हो गया.
बिहार के भोजपुर जिला में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. बोलेरो और ऑटो की टक्कर तीन लोगों की मौत हो गई जबकि सात लोग इसमें जख्मी हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. मृतकों में एक मासूम भी शामिल है. हादसा जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आरा मोहनिया एनएच 30 पर बीमवां मठिया -इसाढ़ी बाजार के समीप हुआ है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रोहतास के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के धुसियां कला निवासी ललन भगत अपने परिवार के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए अपने ससुराल जगदीशपुर के बभनियांव गांव आए हुए थे.मंगलवार की सुबह सभी लोग एक ऑटो में सवार होकर वापस लौट रहे थे. तभी आरा- मोहनिया हाईवे-30 पर इसाढ़ी बाजार -विमवां मठिया के बीच सामने से आ रही एक बोलेरो ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी.
बोलेरो और ऑटो की टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ियों के परखच्चे उड़ गये. तीन लोगों की मौत मौके पर ही हो गयी. हादसे में जगदीशपुर के बभनियांव निवासी हीरा लाल भगत(55 वर्ष), रोहतास के बिक्रमगंज थाना के धुसियां कला गांव निवासी ललन भगत (35 वर्ष)व उनका पुत्र पुरूषोतम भगत(8 वर्ष) की मौत हो गयी.
सड़क दुर्घटना में मौत से लोगों के बीच आक्रोश है. आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर उतर गए और बभनियांव गांव के पास आरा-मोहनिया हाईवे को जाम कर दिया. आक्रोशित ग्रामीण मृतक स्वजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. वहीं पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाया. घायलों का इलाज किया जा रहा है.
Published By: Thakur Shaktilochan