Jharkhand News: चाईबासा में सड़क हादसा: दो बाइक आपस में भिड़ी, 3 स्कूली बच्चे समेत पांच घायल
चाईबासा में सड़क हादसा हुआ है. दरअसल चाईबासा में दो बाइक की आपस में सीधी टक्कर हो गयी. सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. जिसमें 2 की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है.
चाईबासा: शुक्रवार की सुबह चक्रधरपुर चाईबासा मुख्य मार्ग एनएच 75 ई कियाडपता चौक में तेज रफ्तार से आ रही दो बाइक आपस में टकरा गय. जिससे उलुगुटू उत्क्रमित उच्च विद्यालय के 3 स्कूली बच्चे समेत 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में सभी घायलों को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल लाया गया.
जानकारी के मुताबिक कोटसोना गांव निवासी अनमोल बोईपाई, अंजलि होनहोगा व लोहरदा गांव निवासी सुशीला जामुदा बाइक में सवार होकर उलुगुटू उत्क्रमित उच्च विद्यालय जा रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से गोइलकेरा प्रखंड के कुम्हारतोडाग गांव निवासी जमुदार चापिया व एक अन्य व्यक्ति चाईबासा की ओर जा रहे थे. इसी दौरान दोनों बाइक की आपस में जोरदार टक्कर हो गई. जिससे बाइक में सवार सबी लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.
आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया. चिकित्सकों द्वारा जांच के उपरांत गंभीर हालत में अनमोल बोईपाई, अंजलि होनहागा, जमुदार चापिया व एक अन्य व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए चाईबासा रेफर कर दिया गया.
इधर सूचना पाकर मजदूर नेता सिकंदर जामुदा पहुंचे और घायलों को अस्पताल भेजने में मदद किया. दुर्घटना में अनमोल का जबड़ा टूट गया है. जबकि अंजलि को अंदरूनी चोट लगी है जिस वजह वह फिलहाल बेहोश है. इधर दूसरे बाइक में सवार जमुदार चापिया व एक अन्य व्यक्ति की स्थिति भी गंभीर बताई जा रही है. जबकि सुशीला जामुदा को हल्की चोटें आई है.
इधर स्कूल प्रबंधन को सूचना मिलते ही अनुमंडल अस्पताल स्कूल के शिक्षक मनमोहन प्रसाद, बीजू मंडल एंबुलेंस लेकर पहुंचे और स्कूली बच्चों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल चाईबासा ले जाया गया. शिक्षकों ने बताया कि तीनों स्कूली बच्चे क्लास 10 में पढ़ाई करते हैं.