बिहार के औरंगाबाद में अनियंत्रित पिकअप की चपेट में आए ड्यूटी पर तैनात दो होमगार्ड जवान, एक की मौत दूसरा घायल
औरंगाबाद में दाउदनगर शहर के मौलाबाग नहर पुल मोड़ के पास एक पिक अप की चपेट में आकर ड्यूटी पर तैनात गृहरक्षक 58 वर्षीय सत्येंद्र यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि एक गृहरक्षक विजय कुमार सिंह जख्मी हो गये. जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया .घटना रविवार की अहले सुबह की है .घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार सिपहां नहर रोड की ओर से तेज गति से आ रही एक अज्ञात ट्रैक्टर और बाजार की ओर से जा रहे बैगन लदे पिक अप वाहन की नहर मोड़ के पास जोरदार टक्कर हो गयी.
औरंगाबाद में दाउदनगर शहर के मौलाबाग नहर पुल मोड़ के पास एक पिक अप की चपेट में आकर ड्यूटी पर तैनात गृहरक्षक 58 वर्षीय सत्येंद्र यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि एक गृहरक्षक विजय कुमार सिंह जख्मी हो गये. जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया .घटना रविवार की अहले सुबह की है .घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार सिपहां नहर रोड की ओर से तेज गति से आ रही एक अज्ञात ट्रैक्टर और बाजार की ओर से जा रहे बैगन लदे पिक अप वाहन की नहर मोड़ के पास जोरदार टक्कर हो गयी.
पिकअप असंतुलित होकर सड़क के दक्षिण की ओर जाकर ड्यूटी पर तैनात गृहरक्षक सत्येंद्र यादव को अपनी चपेट में लेते हुये वहां पर स्थित एक पेड़ से टकरा गयी. वहां पर तीन गृहरक्षक ड्यूटी पर तैनात थे, जिनमें से एक सत्येंद्र यादव वहीं पर लगे एक पत्थर पर बैठे हुये थे और दो गृहरक्षक खड़े थे.सत्येंद्र यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि विजय कुमार सिंह को चोट आयी.जिनका इलाज पीएचसी में किया गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बालू लदा हुआ ट्रैक्टर का चालक ट्रैक्टर को लेकर भागने में सफल रहा, जबकि पिकअप वाहन का चालक पिकअप में ही फंस गया, जिसे पुलिस ने ही अत्यंत गंभीर अवस्था में निकाल कर दाउदनगर के अरविंद हॉस्पिटल में भर्ती कराया है.
पिकअप के घायल चालक की पहचान पुराना शहर कदम तल निवासी प्रिंस कुमार के रूप में की गयी है ,जिसका इलाज संवाद प्रेषण तक अरविंद हॉस्पिटल में चल रहा है .घटना की सूचना पाकर दाउदनगर के पुलिस इंस्पेक्टर विजयेंद्र कुमार सिंह ,थानाध्यक्ष अरविंद कुमार गौतम दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मृत गृह रक्षक के शव को थाना लाया. शव को पोस्टमार्टम में भेजने की प्रक्रिया की जा रही थी.
घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन भी वहां पहुंचे, जिनका रोते-रोते बुरा हाल था. फिलहाल विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है. मृतक औरंगाबाद जिले के फेसर थाना के ठेंगवा गांव रहने वाले थे, जो करीब छह महीने से भी अधिक समय से दाउदनगर थाना में तैनात थे. पुलिस इंस्पेक्टर एवं थानाध्यक्ष ने बताया कि वे ड्यूटी पर तैनात थे. इस दौरान यह घटना घटी है.
Posted By: Thakur Shaktilochan