धनबाद के जीटी रोड पर ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार, बच्ची समेत 11 लोग जख्मी
12 चक्का एलपी ट्रक जीटी रोड कोलकाता लेन को पार कर दिल्ली लेन पर जा रहा था. तभी निरसा की ओर से तेज रफ्तार से जा रही कार ट्रक के पीछे टकरा गयी. टक्कर के बाद ट्रक गोविंदपुर की ओर भाग गया.
गोविंदपुर थाना अंतर्गत एनएच टू पर सोमवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक बच्ची समेत 11 लोग घायल हो गये. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से पास के निजी अस्पताल ले जाकर उनका इलाज कराया गया. पहली घटना गहिरा मोड़ पर सोमवार की अपराह्न एक बजे घटी. इसमें निरसा की ओर तेज रफ्तार से जा रही कार (जेएच11जे-1221) सड़क पार कर रहे एक एलपी ट्रक से टकरा गयी. इस घटना में कार सवार चालक समेत सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने उन्हें निजी अस्पताल भेजा.
बताया जाता है कि उक्त 12 चक्का एलपी ट्रक जीटी रोड कोलकाता लेन को पार कर दिल्ली लेन पर जा रहा था. तभी निरसा की ओर से तेज रफ्तार से जा रही कार ट्रक के पीछे टकरा गयी. टक्कर के बाद ट्रक गोविंदपुर की ओर भाग गया. आसपास के लोगों ने घायलों को कार से बाहर निकाला और गोविंदपुर पुलिस को सूचना दी. समय पर एंबुलेंस नहीं पहुंचने पर झामुमो नेता समशेर अंसारी ने निजी वाहन से घायलों को अस्पताल भेजा. घायलों में दो पुरुष, एक चार साल की बच्ची एवं चार महिलाएं शामिल हैं. इनमें से अल्ताफ रजा एवं शाहीन परवीन को गंभीर चोटें आयी हैं. सभी लोग किराये के कार में सवार हो धनबाद के कुर्मीडीह से मैथन घूमने जा रहे थे. पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है. अन्य घायलों का नाम पता नहीं चल पाया है.
वहीं दूसरा घटना में खड़काबाद एनएच टू पर शाम करीब छह बजे रोड क्रॉस कर रहे हाइवा से एक कार (जेएच09एक्स7797) की टक्कर हो गयी. कार चालक समेत चार युवक जख्मी हो गये. हाइवा निरसा की ओर भाग गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों का इलाज स्थानीय नर्सिंग होम में कराया गया. कार निरसा से गोविंदपुर की ओर जा रही थी. जबकि हाइवा पंप से डीजल भरकर दिल्ली लेन क्रॉस कर कोलकाता लेन जा रहा था. इस दौरान कार हाइवा से टकरा गयी. इसमें कार चालक अतुल मिश्रा, सवार छोटू कुमार साह, अनूप कुमार सिंह, राजीव राय जख्मी हो गये. सभी आसनसोल से बिहार के छपरा जा रहे थे.
इधर, टुंडी में गड्ढे में गिरी स्कॉर्पियो, चार घायल
टुंडी थाना क्षेत्र के गादी टुंडी के पास सोमवार तड़के एक स्कॉर्पियो (बीआर07 एएक्स 3902) पुल से टकराकर 20 फीट गहरे गड्ढे में गिर गयी. इस घटना में महिला समेत चार लोग घायल हो गये. हादसे के बाद शोर सुन आस-पास के लोग पहुंचे और वाहन में फंसे लोगों को निकाला. इनमें एक महिला, बच्ची और तीन पुरुष शामिल हैं. सभी कोलकाता से दरभंगा जा रहे थे. घायलों में काजल देवी (22 वर्ष) व राहुल (20 वर्ष) को हल्की चोट आयी है, जबकि चालक व एक व्यक्ति बेहोश है. ग्रामीणों ने आशंका जतायी कि संभवतः चालक को झपकी आ जाने से तीखे मोड़ में संतुलन बिगड़ने यह हादसा हुआ हो. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची टुंडी पुलिस ने घायलों को टुंडी सीएचसी भेजा. वहां सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कर बच्ची प्रीसा कुमारी को एसएनएमएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया गया.