धनबाद : मामूली सड़क हादसा ने लिया सांप्रदायिक रूप, दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट
भीड़ ने गोविंद को बुरी तरह से पीट दिया. इसके बाद मारपीट होता देख खुसरी गांव के लोग भी पहुंच गए. इसके बाद देखते ही देखते दोनों गांव के ग्रामीणों की जुटान होने लगा. सभी लाठी डंडे से लैश थे.
धनबाद: धनबाद में एक सड़क हादसा ने सांप्रदायिक रूप ले लिया. ये घटना गुरुवार को निरसा थाना क्षेत्र में घटी. जानकारी के मुताबिक खुसरी निवासी गोविंद मोदक निरसा बाजार से अपने गांव आ रहे थे. उसी दौरान उसकी बाइक की सीधी टक्कर पांडरा मुस्लिम टोला निवासी गोविंद के साथ हो गयी. इस घटना में गोविंद की बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. इसके बाद गोविंद ने मुस्लिम टोला के युवक का बाइक रख उनसे हर्जाना का मांग किया. नहीं तो अभिभावक बुलाने को कहा. इसके मुस्लिम टोला के युवक ने अपने परिजनों को न बुला कर अपने गांव के दोस्तों को बुला लिया.
इसके बाद भीड़ ने गोविंद को बुरी तरह से पीट दिया. इसके बाद मारपीट होता देख खुसरी गांव के लोग भी पहुंच गए. इसके बाद देखते ही देखते दोनों गांव के ग्रामीणों की जुटान होने लगा. सभी लाठी डंडे से लैश थे. मामला ज्यादा बिगड़ा तो दोनों पक्षों की ओर से जमकर पत्थरबाजी हुई. जिसमें खुसरी निवासी प्रवीण दे,एल का सिर फट गया है. इसके अलावा आनंद मोदक, निताई साहनी, श्यामापद मोदक, पप्पू सिंह, मृत्युंजय मंडल को भी गंभीर चोट लगी है. सभी का इलाज स्थानीय सीएचसी में हो रहा है.
Also Read: धनबाद में खनन टास्क फोर्स ने चलाया औचक अभियान, 60 से अधिक कोयला लदे ट्रकों की हुई जांच, एक जब्त
वहीं, दूसरे पक्ष के पंडरा मुस्लिम टोला के दो युवकों को चोट लगी है. पांडरा मुस्लिम टोला के ग्रामीणों ने इस घटना के बारे में कहा कि कब्रस्तान के पास हम लोगों के गांव के दो लड़के को रोककर बुरी तरह से मारपीट किया गया. उनके बाइक को छीन कर रख लिया गया. जब हम लोग बातचीत करने गए तो हम लोगों के साथ भी मारपीट की गयी.