20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO: लोयाबाद में सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद ग्रामीण उग्र, थाना पर पथराव, लाठीचार्ज

धनबाद के लोयाबाद में ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत के बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. जानकारी दिये बिना शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिये जाने से परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गये. लोयाबाद थाना पर पथराव किया गया. जिसके बाद पुलिस को भी लाठीचार्ज करनी पड़ी.

धनबाद जिले के लोयाबाद मोड़ पर मंगलवार की रात एक ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गई. युवक की पहचान कनकनी सात नंबर के रहने वाला लखन भुइंया के 26 वर्षीय पुत्र रवि भुइंया के रूप में हुई. पुलिस ने शव को एसएनएमएमसीएच भेज दिया. पुलिस ने चालक कपिल वाजपेई को हिरासत में ले लिया है. जानकारी दिये बिना शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिये जाने से परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गये. ग्रामीणों ने ट्रक में तोड़फोड़ कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया. लोयाबाद थाना में जमकर हंगामा किया. चालक को सौंपने की मांग करते हुए थाना के सामने धनबाद-कतरास मार्ग को जाम कर दिया. थाना के समीप टायर जलाकर प्रदर्शन करने लगे. लोगों को नियंत्रित करने के लिए जोगता, तेतुलमारी, केंदुआडीह और पुटकी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई. स्थिति नियंत्रित करने के लिए डीएसपी लाॅ एंड आर्डर, प्रशिक्षु डीएसपी अर्चना खलखो सहित जिला पुलिस बल मौजूद थीं. ग्रामीणों ने थाना पर पत्थराव कर दिया. पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट करने लगे. इस दौरान पुटकी की प्रशिक्षु डीएसपी अर्चना खलको के वाहन का शीश फोड़ दिए गए. मारपीट पत्थराव में केंदुआ इंस्पेक्टर राम नारायण ठाकुर घायल हो गये. लोगों को उग्र देखकर पुटकी केंदुआ तेतुलमारी जोगता पुलिस व जिला पुलिस बल को बुलाया गया. फिर उग्र लोगों को तीतर-बीतर करने के लिए लाठी चार्ज किया, जिससे कुछ ग्रामीण चोटिल हो गये.

Also Read: PHOTOS: धनबाद के लोयाबाद में ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत, ग्रामीणों ने काटा जमकर बवाल
Also Read: झरिया में सड़क दुर्घटना में नाबालिग की मौत के बाद बवाल, 200 वाहनों के शीशे तोड़े, पुलिस-प्रेस को खदेड़ा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें