Road Accident: इटावा में भीषण सड़क हादसा, डंपर और बस में जोरदार टक्कर, पांच यात्री घायल, दो की हालत गंभीर
Road Accident: इटावा में भीषण सड़क हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि इस हादसे में करीब 5 यात्री घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है.
Road Accident: उत्तर प्रदेश में इन दिनों सड़क हादसे लगातार बढ़ रहे हैं. इस बीच इटावा से बड़ी खबर सामने आई है. जहां भीषण सड़क हादसा हो गया है. बताया जा रहा है कि इस हादसे में करीब 5 यात्री घायल हो गए हैं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिसमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है.
इटावा में सड़क हादसादरअसल बुधवार को यूपी के इटावा में पिलखर क्षेत्र के पास एनएच-19 पर एक निजी यात्री बस आगे चल रहे डंपर में जा घुसी. इस दौरान तीन महिलाओं समेत कुल 5 लोग घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. जिसके बाद पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घायलों में दो लोगो की हालत गंभीर बनी हुई है. डॉक्टरों ने उन्हें उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के लिए रेफर कर दिया है.
इटावा में भीषण सड़क हादसा आज सुबह करीब सवा चार बजे हुआ. पिलखर नहर पुल के आगे दिल्ली से कानपुर की ओर बस जा रही थी. इस दौरान तेज रफ्तार होने के कारण बस आगे चल रहे डंपर में घुस गई. इस दौरान पांच लोग घायल हो गए. घायलों की पहचान प्रतिभा शुक्ला 50 पत्नी ओम नारायण, प्रतिभा शुक्ला 29 पत्नी विपिन निवासी फजलगंज कानपुर , जानसी 20 पुत्री बबलू पाल निवासी जे 34 थाना बर्रा जनपद कानपुर. अशोक मिश्रा 55 पुत्र मुंशीलाल मिश्रा निवासी कानपुर, राबिन 30 पुत्र छोटेलाल निवासी नंद गांव थाना गाजियाबाद के रूप में हुई है.
Also Read: Road Accident: यूपी में इटावा, बरेली और नोएडा में रफ्तार का कहर, सड़क हादसों में 7 की मौत, 9 घायल… दो की हालत गंभीरघटना की सूचना मिलते ही मौके पर इकदिल थाना पुलिस पहुंच गई. सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचाया गया. जहां डाक्टर की देखरेख में घायलों का उपचार किया गया. बताया जा रहा है कि प्राथमिक उपचार के बाद अशोक और राबिन की हालत गंभीर बनी हुई है. जिसे देखते हुए उन्हें सैफई के लिए रेफर कर दिया गया है.
UP | At least five people were injured after a passenger bus collided with a dumper at NH-19 near the Pilkhar area of Etawah. All the injured were taken to hospital: Saurabh Gupta, Doctor, District Hospital pic.twitter.com/vW8FxSSOfX
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 1, 2023