Road Accident in Firozabad: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में श्रद्धालुओं से भरा टैंकर पलट गया. इससे एक श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया हौ. इसमें से तीन की हाल गंभीर बतायी जा रही है.
हादसा टूंडला थाना क्षेत्र के नगल हरिश्चंद्र मोड़ पर हुई. श्रद्धालु एटा जिले से फिरोजाबाद के टूंडला में स्थित वैष्णो देवी मंदिर दर्शन करने के लिए आए हुए थे और वापस लौट आ रहे थे, तभी बाइक सवार को बचाने के चक्कर में हादसा हो गया.
Also Read: UP News: नियम बदला, अब इन लोगों की मौत के बाद आश्रितों को नहीं मिलेगी आर्थिक मदद
हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई. मृतक की पहचान सुशील के रूप में हुई है. सभी श्रद्धालु एटा जिले के नगला गडरिया गांव के रहने वाले हैं. घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां से हालत गंभीर होने पर तीन लोगों को आगरा रेफर कर दिया गया.
कैंटर के पलटने से एक श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि 15 से 20 लोग घायल हैं. सभी लोग एटा के रहने वाले हैं. वे वैष्णो देवी मंदिर पूजा करने गए थे. घायलों को सरकारी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. तीन लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें आगरा रेफर कर दिया गया है. मामले में कार्रवाई की जाएगी. कोई ओवरलोड वाहन को सड़क पर नहीं चलने दिया जाएगा.
मनोज कुमार सागर, सिटी मजिस्ट्रेट