Loading election data...

गढ़वा के पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी सड़क दुर्घटना में घायल, बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर

गढ़वा के पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी का एक्सीडेंट हो गया. दरअसल, वह मेदनीनगर से अपने स्कॉर्पियो पर दो बॉडीगार्ड के साथ गढ़वा आ रहे थे. इसी दौरान हादसा हो गया. जिसमें पूर्व विधायक घायल हो गये. जिसके बाद इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल, बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2023 12:21 PM
an image

गढ़वा, प्रभाष मिश्रा : गढ़वा जिले के शाहपुर मार्ग पर गुरुवार को पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी और उनके बॉडीगार्ड दिलीप सिंह स्कॉर्पियो दुर्घटना में घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया है. इस दौरान एंबुलेंस में डॉक्टर टी पीयूष को उनकी रास्ते में देख भाल करने के लिए भेजा गया है.

क्या है पूरा मामला

घटना के संबंध में बताया गया कि पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने मेदनीनगर से अपने स्कॉर्पियो पर दो बॉडीगार्ड के साथ गढ़वा आ रहे थे. इसी दौरान झुरा पेट्रोल पंप के पास एक पिकअप वैन सामने आ गया और उसे बचाने के दौरान उनकी स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर एक पोल से टकराते हुए खेत में चला गया. इस घटना में विधायक सहित उनके बॉडीगार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया है. बताया गया कि पूर्व विधायक को अंदरूनी चोट लगी है.

गढ़वा के पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी सड़क दुर्घटना में घायल, बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर 3
पूर्व विधायक को लगी अंदरूनी चोट

घटना के बाद पीछे से आ रहे समाजसेवी अरुण दुबे आदि ने उन्हें स्कॉर्पियो से निकालकर लक्षित वाहन से सदर अस्पताल भिजवाया. जहां उपाधीक्षक डॉ अवधेश कुमार सिंह, डॉ कमलेश कुमार, डॉ अमित कुमार, डॉ राजेश कुमार, डॉ प्रशांत प्रमोद, डॉ निशांत कुमार आदि ने पहुंचकर विधायक को इलाज किया. इस दौरान उनको जांच किया गया. जिसके बाद उनके शरीर में सात ग्राम ब्लड पाया गया. लोगों ने दो यूनिट रक्तदान कर रक्त की व्यवस्था करवाया. उसके बाद डॉ जितेंद्र कुमार के यहां उन्हें ले जाकर अल्ट्रासाउंड एक्स-रे आदि की जांच की गई.

Also Read: झारखंड में ईडी रेड LIVE: IAS छवि रंजन के आवास पर छापेमारी, कई जमीन कारोबारी निशाने पर पूर्व विधायक से मिलने पहुंचे मंत्री मिथिलेश ठाकुर

घटना की जानकारी मिलने के बाद पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर गढ़वा सदर अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी लिया. इसके बाद मंत्री ने अस्पताल में पूर्व विधायक से मुलाकात नहीं होने के बाद उन्होंने गढ़वा प्रखंड कार्यालय के सामने डॉ जितेंद्र कुमार के यहां जाकर पूर्व विधायक से मुलाकात की और उनके घटना की जानकारी ली. पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी के घायल होने की खबर फेलते ही भाजपा के कार्यकर्ता नेता सदर अस्पताल पहुंचना शुरू कर दिया है. इस दौरान घंटों सड़क जाम रहा. सदर अस्पताल से लेकर सड़क तक वाहनों की लंबी कतार लग गई थई.

गढ़वा के पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी सड़क दुर्घटना में घायल, बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर 4
Exit mobile version