Loading election data...

गिरिडीह के जमुआ में ट्रक से कुचलकर महिला की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

अधिकारियों ने सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा दिलाने के आश्वासन दिया, तब ग्रामीण शांत हुए. तीन घंटे के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम हटायी. अधिकारियों ने तत्काल मृतका के परिजन को 20 हजार रुपये सहयोग राशि दी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 16, 2024 4:05 AM

जमुआ: गिरिडीह जिले में थाना क्षेत्र के जमुआ चौक पर गुरुवार को एक तेज रफ्तार ट्रक से कुचलकर महिला की मौत हो गयी. मृतका जमुआ प्रखंड के हरला गांव निवासी स्व. घनश्याम महतो की पत्नी 55 वर्षीया बिंदवा देवी थी. वह जमुआ चौक पर सब्जी बेचती थी. बिंदवा देवी गुरुवार को सुबह करीब आठ बजे जमुआ-मिर्जागंज रोड स्थित सब्जी मंडी से सब्जी लेकर जमुआ चौक जा रही थी. विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक जेएच 15के 1207 ने महिला को अपनी चपेट में ले लिया.

उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने ट्रक रोक लिया. इस दौरान चालक भागने में सफल रहा. लोगों ने ट्रक का शीशा फोड़ दिया और सड़क जाम कर दी. जाम की सूचना पर प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक नीलम कुजूर, जमुआ अंचल पुलिस निरीक्षक प्रमोद कुमार, निवर्तमान थाना प्रभारी विपिन कुमार सदल-बल घटनास्थल पर पहुंचे और आंदोलनकारी लोगों से बातचीत की.

Also Read: गिरिडीह : सास और नंदोसी ने करा दी बहू की हत्या, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

अधिकारियों ने सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा दिलाने के आश्वासन दिया, तब ग्रामीण शांत हुए. तीन घंटे के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम हटायी. अधिकारियों ने तत्काल मृतका के परिजन को 20 हजार रुपये सहयोग राशि दी.

बिंदवा देवी को थी अपनी पोती की शादी की चिंता :

बिंदवा देवी काफी गरीब थी. वह अपनी पोती काजल कुमारी की शादी के लिए प्रयरासरत थी. शादी में आर्थिक परेशानी आडे़ आ रही थी. वह मजबूरन जमुआ चौक पर सब्जी बेचने का काम करती थी. घटना के बाद काजल कुमारी रो-रोकर अचेत हो जा रही थी. प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक नीलम कुजूर ने बताया कि मृतका के पुत्र जानकी यादव की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. शव काे पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया गया है. पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है.

Next Article

Exit mobile version