Road Accident in Haryana: हरियाणा के झज्जर में भीषण हादसा हुआ है. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. दरअसल, झज्जर जिले के कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे पर सो रहे लोगों के ऊपर से एक ट्रक गुजर गई. जिससे तीन लोगों की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई. वहीं हादसे में 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मरम्मत का हो रहा था काम: बता दें कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे का मरम्मत का काम चल रहा था. काम के दौरान मजदूर आराम करने के लिए सड़क के किनारे लेटे थे, इसी दौरान आ रही ट्रक ने मजदूरों को कुचल दिया. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और 11 मजदूर घायल हो गए. बता दे, काम करने के दौरान थक जाने के कारण मजदूर सड़क किनारे ही सो गए थे.
Jhajjar, Haryana | 3 dead after truck runs over sleeping migrant labourers at Kundli-Manesar-Palwal expressway in Bahadurgarh, earlier this morning
10 injured have been referred to PGI and four are getting treatment in Bahadurgarh: ASP Amit Yashvardhan pic.twitter.com/DlatALihnY
— ANI (@ANI) May 19, 2022
सभी घायल अस्पताल में भर्ती: सो रहे मजदूरों पर ट्रक चढ़ने के दर्दनाक हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. और 11 लोग घायल हो गए. घायलों में 10 लोगों को बेहतर इलाज के लिए पीजीआई रोहतक भेजा गया है. जबकि, एक घायल शख्स को इलाज के लिए बहादुरगढ़ के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
घटना के वक्त सो रहे थे मजदूर: अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, काम करने के दौरान थक जाने के कारण मजदूर आराम करने के लिए वहीं सो गए. इस दौरान तेज गति से आ रही एक ट्रक ने मजदूरों को कुचलते हुए आगे निकल गई. हादसे के दौरान कुछ लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई. लेकिन 14 लोग ट्रक की चपेट में आ गए. जिसमें से तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.