18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुशी का माहौल मातम में बदला, शादी से पहले धनबाद सड़क हादसे में दूल्हे की मौत

धनबाद के बरोरा थाना अंतर्गत डुमरा राजा तालाब पास सड़क दुर्धटना में एक युवक की मौत हो गई. जबकि एक अन्य युवक घायल है. मृतक सुखदेव दास के बडे बेटे की 15 जुन को शादी थी. घर में शादी की तैयारी चल रही थी.

Road accident in Dhanbad: धनबाद जिले के बरोरा थाना अंतर्गत डुमरा राजा तालाब के समीप बुधवार की रात सड़क किनारे खड़े ओटो चालक डुमरा अंबेडकर टोला निवासी सुखदेव दास को बाइक सवार भोला महतो ने जोरदार टक्कर मार दिया. टक्कर में दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गया. घायलों में आटो चालक सुखदेव दास की मौत हो गई. जबकि घायल बाइक सवार भोला महतो का इलाज मिशन दुर्गापुर में चल रहा है. जहां जीवन और मौत से जूझ रहा है. बाइक सवार माथाबांध का रहनेवाला बताया जा रहा है.

घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक के आश्रित परिवार को मुआवजा देने की मांग को लेकर गुरुवार सुबह सडक पर शव रखकर डुमरा कतरास हिरक रोड को जाम कर दिया. सूचना मिलते ही बरोरा थानेदार नंदू कुमार पाल तथा बाघमारा थानेदार नीतिश अश्विनी तथा सीओ प्रतिनिधि शाहबुद्दीन ने आंदोलन का नेतृत्व कर रहे मुखिया प्रतिनिधि शैलेन्द्र सिंह और भाजपा नेता चंदन मिश्रा सहित आंदोलनकारी ग्रामीणों से वार्ता की. वार्ता में प्रशासन की ओर से मृतक के आश्रित को तत्काल विधवा पेंशन, अंबेडकर आवास और पारिवारिक लाभ देने का आश्वासन दिए जाने के बाद आंदोलन समाप्त हुआ.

बरोरा पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है. इधर, मृतक के पुत्र धनु दास ने बरोरा पुलिस से लिखित शिकायत देकर कहा कि लापरवाही से बाइक चलाते हुए धक्का मारने से पिता सुखदेव दास की मौत हुई है.

कैसे घटी घटना

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गुरुवार रात 9.40 बजे सुखदेव दास अपने घर से निकलकर सड़क किनारे खडा था तभी मुराइडीह से डुमरा तेज गति से आ रहा बाइक सवार ने जोरदार धक्का मार दिया. टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार खडे व्यक्ति को धक्का मारते हुए सीधे इट भट्ठा से टकराते हुए दो तीन बार पलटी खाया. राहगीर ने तेज आवाज देकर ग्रामीणों को घटना को सूचना दी. स्थानीय पुलिस बाइक सवार भोला को बाघमारा अस्पताल ले गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद धनबाद रेफर कर दिया. मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे धनबाद से दुर्गापुर रेफर कर दिया. वहीं, घायल चालक सुखदेव निजि क्लिनिक में इलाज करा कर घर लौट गया. सुबह चार बजे सुखदेव का तबियत अचानक बिगड़ने लगा. परिजन अस्पताल ले जाने की तैयारी कर ही रहे थे कि सुखदेव की मौत घर पर हो गई. मृतक को पत्नी के अलावा दो बेटा धनु दास तथा दीपक दास है. घटना के बाद परिजन का रो रोकर बुरा हाल है.

घर की खुशी मातम में बदला

मृतक सुखदेव दास के बडे बेटे की 15 जुन को शादी थी. घर में शादी की तैयारी चल रही थी. घर में खुशी का माहौल था शहनाई की गुंज था. अचानक सुखदेव की हुई मौत से घर की खुशी मातम में बदल गया. ग्रामीणों ने बताया कि बड़े बेटे की शादी तोपचांची थाना क्षेत्र के हीरापुर सिंगदाहा में तय हुई थी. शादी का सामान बुधवार को ही दिन में खरीदारी किया गया था और रात को घटना घट गई. इससे पुरा मुहल्ला शोक में डुबा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें