सरायकेला में ऑटो पलटने से चालक समेत 15 महिला मजदूर घायल, दो की स्थिति गंभीर

सरायकेला- कांड्रा मुख्य मार्ग पर गम्हरिया प्रखंड के दुगनी में बड़ा हादसा हुआ है. दरअसल, दुगनी में मंगलवार सुबह एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई. उक्त घटना में ऑटो चालक समेत उस पर सवार 15 महिला मजदूर घायल हो गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2023 11:31 AM
an image

Road Accident in Seraikela: सरायकेला- कांड्रा मुख्य मार्ग पर गम्हरिया प्रखंड के दुगनी में मंगलवार सुबह एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई. उक्त घटना में ऑटो चालक समेत उस पर सवार 15 महिला मजदूर घायल हो गयी. सभी महिलाएं दुगनी के ही रहने वाली हैं. घटना के वक्त मौके पर मौजूद दुगनी पंचायत के रोजगार सेवक शंकर सतपती व पूर्व मुखिया दुर्गा हाइबुरू ने स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों के एंबुलेंस से इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

बता दें कि घायलों में सुगुन कैवर्त, शंकर कैवर्त, तारामनी, होपना गोप, सुभद्रा नायक, कल्पना गोप, कलावती गोप, फुलमनी गोप, मंगली देवी, जितनी नायक, उत्तरा नायक, दिशा नायक, रानी गोप, सुलोचना कैवर्त व टुंपा दास शामिल है. इसमें दो घायल मजदूर सुगुन कैवर्त और शंकर कैवर्त की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार ऑटो महिला मजदूरों को लेकर जा रहा था, तभी दुगनी में ही एक वाहन को बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर पलट गया. इसकी सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.

Also Read: पलामू के छात्र अमन पुष्कर ने जिले का बढ़ाया मान, अखिल भारतीय मैथ ओलंपियाड में मिला दूसरा स्थान

Exit mobile version