Accident In Jharkhand : कोहरे ने फिर ली जान, गोड्डा व गिरिडीह में वाहनों की भीषण टक्कर, दो की मौत
झारखंड में कोहरे की वजह से सड़क दुर्घटना लगातार जारी है, कल गोड्डा और गिरिडीह में वाहनों की टक्कर हो गयी, जिसमें दो अलग अलग जगहों पर दो लोगों की मौत हो गयी. जबकि उन लोगों के साथ मौजूद साथी भी घायल हो गये.
गोड्डा/गिरिडीह : गोड्डा-पोड़ैयाहाट मुख्य मार्ग (एनएच-133) पर चामुडीह इंडस्ट्रियल एरिया के पास गुरुवार की सुबह ट्रक व स्कॉर्पियो की भिड़ंत में गोड्डा के व्यवसायी की मौत हो गयी. वहीं, स्कॉर्पियो सवार दो लोग घायल हो गये. वहीं गिरिडीह जिला के खोरीमहुआ थाना क्षेत्र के घोरथंभा ओपी गेट के सामने गुरुवार की सुबह ट्रक और कार की टक्कर में कार चालक की मौत हो गयी, जबकि उसका साथी घायल हो गया. दोनों हादसे सुबह-सुबह हुए, जब कोहरा छाया हुआ था.
गोड्डा :
गुरुवार की सुबह भाड़े की स्कॉर्पियो से शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी 65 वर्षीय केशव अग्रवाल, दीपक अग्रवाल व कृष्णा अग्रवाल सिंदरी जा रहे थे. चामुडीह गांव के पास कोहरे व तीखे मोड़ के कारण हंसडीहा की ओर से आ रहे सीमेंट लदे 16 चक्का ट्रक ने उनके वाहन को जोरदार ठोकर मार दी. घटनास्थल पर ही केशव अग्रवाल की मौत हो गयी. वहीं अन्य दो घायल हो गये.
गिरिडीह :
गुरुवार सुबह करीब छह बजे कोडरमा निवासी कुकू कुमार (25 वर्ष, पिता किशोर कुमार) अपनी कार से वहीं के आजाद मोहल्ला निवासी साथी सूरज ठठेरा (24 वर्ष, पिता स्व बलिराम प्रसाद) को साथ लेकर खोरीमहुआ की ओर जा रहा था. घोरथंभा ओपी गेट के सामने मोड़ पर विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से सीधी टक्कर हो गयी. कुकू की मौके पर ही मौत हो गयी. घायल सूरज को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
सुबह में अभी रहेगा कोहरा, वाहन चालक रखें ध्यान
रांची. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अभी सुबह के समय कोहरा छाया रह सकता है. नौ जनवरी से बारिश की संभावना है. इसके बाद भी कुछ दिन कोहरा छाया रह सकता है. जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण प्रकाश के अनुसार, वाहन चलाने के दौरान सड़क सुरक्षा को लेकर जारी निर्देशों का पालन आवश्यक है. अहले सुबह वाहन चलाने में ज्यादा सर्तकता की आवश्यकता है. चालक वाहन में लगे फॉग लाइट का उपयोग करें. साथ ही हेडलाइट को भी लो बीम पर रखें. तेज गति से न चलें. गाड़ी को सड़क किनारे खड़ी नहीं रखें. पैदल चलनेवाले भी कोहरा रहने पर सड़क पर न चलें.
Posted by : Sameer Oraon